IND vs BAN : ODI Series से मोहम्मद शमी हुए बाहर, हुई इस खिलाड़ी की एंट्री

IND vs BAN : 4 दिसंबर (रविवार) से भारतीय टीम और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम को इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही एक जोरदार झटके का सामना करना पड़ा है। बीसीसीआई की तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई, कि इस वनडे सीरीज से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो T20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे, चोट के कारण बाहर हो गए हैं। शमी को यह चोट कंधे में लगी थी।

उमरान मलिक को मिल सकी एंट्री

BCCI की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ट्रेनिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी। जिसके चलते मोहम्मद शमी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में एनसीए में है। वह तीन मैचों की सीरीज में शामिल नहीं हो सकेंगे। मोहम्मद शमी के रिप्लेस पर अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति द्वारा उमरान मलिक को इस वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।

T20 वर्ल्ड कप 2022 में शिकस्त झेलने के बाद मोहम्मद शमी सहित रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया था। वही वनडे और टेस्ट टीम दोनों में ही मोहम्मद शमी शामिल थे, जिसके चलते वह जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में पेस अटैक का नेतृत्व करने के लिए भी तैयार थे। लेकिन अब अचानक से शमी का वनडे सीरीज से बाहर होना भारत के लिए एक जोरदार झटका है।

कही हो न जाए टेस्ट सीरीज से बाहर

अगर मोहम्मद शमी की चोट में कोई भी सुधार नजर नहीं आया, तो 14 दिसंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी यह खिलाड़ी भाग नहीं ले सकेगा। एक सूत्र द्वारा समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया गया, कि मोहम्मद शमी का तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर होना एक बहुत बड़ा फैक्टर है, लेकिन इससे भी अधिक चिंताजनक विषय टेस्ट सीरीज को लेकर है, जहां जसप्रीत बुमराह के रिप्लेस पर शमी को उनकी जगह को संभालते हुए बेहतरीन और दमदार प्रदर्शन करना है। इस समय टीम इंडिया मीरपुर में है, जहां भारतीय खिलाड़ियों द्वारा शुक्रवार को जमकर अभ्यास किया गया।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) के नाम शामिल है।

भारत का बांग्लादेश दौरा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के दौरान भारत का बांग्लादेश दौरा इस प्रकार है।

•  4 दिसंबर, पहला वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•  7 दिसंबर, दूसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•  10 दिसंबर, तीसरा वनडे (ढाका) 11.30 बजे
•  14-18 दिसंबर, पहला टेस्ट

Read Also:-IPL 2023 में लागू अनोखे नियमानुसार 11 नहीं अब इतने खिलाड़ी ही ले सकेंगे एक मैच में हिस्सा