IND vs BAN: ढाका में खेला गया भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे मैच बहुत ही रोमांचक रहा, जिसमें बांग्लादेश की टीम भारत को 1 विकेट से शिकस्त देने में कामयाब रही। बांग्लादेश से मिली शिकस्त के बाद फैंस द्वारा भारत के प्रदर्शन पर निराशा जताई गई, जिसके चलते भारतीय फैंस अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को याद करने लगे, जिनके द्वारा भारतीय टीम के लिए बेहतरीन और यादगार प्रदर्शन किए गए थे।
स्टुअर्ट बिन्नी को किया याद
बांग्लादेश से भारत को मात्र 1 विकेट से मिली शिकस्त के बाद भारतीय फैंस ने स्टुअर्ट बिन्नी को याद किया है। ट्विटर पर बिन्नी को लेकर फनी अंदाज में कुछ लोगों ने उनको टैग करते हुए लिखा कि स्टुअर्ट बिन्नी लौट आओ अब यह मजाक नहीं है। भारतीय टीम के गेंदबाजों के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कहा गया, कि इस संकट की घड़ी से भारतीय टीम को अब सिर्फ स्टुअर्ट बिन्नी ही उतार सकते हैं। लेकिन अचानक से ऐसा क्या घटित हो गया, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट फैंस के द्वारा स्टुअर्ट बिन्नी को याद किया गया।
साल 2014 के भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए एकदिवसीय मैच में इस सवाल का जवाब आसानी से मिल सकता है, जिसमें महज 105 रनों पर भारतीय टीम ऑल आउट हो गई थी। लेकिन बांग्लादेशी टीम इतने छोटे काउंट को भी हासिल नहीं कर सकी, और मात्र 58 रनों पर ऑल आउट हो गई थी।
भारतीय टीम उस मैच को 43 रनों से जीतने में कामयाब रही, जिसमें स्टुअर्ट बिन्नी द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी। उनके द्वारा महज 5 रन देकर 6 विकेट हासिल किए गए थे। उनके इस बेहतरीन और यादगार प्रदर्शन के चलते ही भारतीय फैंस एक बार फिर से उन्हें याद करने पर मजबूर हो उठे।
स्टुअर्ट बिन्नी 14 एकदिवसीय मैच खेले
BCCI के वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बेटे और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी है। भारत के लिए वह 6 टेस्ट, 14 वनडे और तीन टी-20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे। साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ स्टुअर्ट बिन्नी अपना अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे।
भले ही भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह बहुत अधिक कामयाब नही हो सके हो, लेकिन उनके द्वारा मीरपुर के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ की गई गेंदबाजी के चलते वह क्रिकेट जगत में अमर हो गए जिसके चलते उनके कई चहेते फैंस उन्हें अक्सर याद करते रहते हैं।
Read Also:-Madhuri Dixit ने ‘दिल ये पुकारे’ गाने पर किया डांस, लोग बोले ये उम्मीद नहीं थी