IND vs AUS : रोहित शर्मा और विराट कोहली से लेकर सभी भारतीय बल्लेबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान स्पिनर्स के खिलाफ जूझते नजर आ रहे हैं। इंदौर टेस्ट में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई टीम के हाथों 9 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा, क्योंकि स्पिन खेलते समय टीम के बल्लेबाजों से 2 गलतियां हो रही हैं। पहली तो लेंथ परखने में और दूसरी बैट काफी स्क्वायर अक्रॉस द लाइन जा रहा है। नाथन लियोन के खिलाफ रोहित शर्मा से यह बड़ी गलती हो गई। इसके अतिरिक्त जब भारतीय बल्लेबाज आगे लंबा पैर निकालते हैं, तो वह समय रहते बल्ले को पैड के पास लाने में नाकाम रहते हैं।
रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत और केएल राहुल जैसे दिग्गज यह गलती कर बैठे हैं। वही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से यह दोनों गलतियां ही हो गई है। अब प्रश्न यह उठ रहा है, कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, किन कारणों के चलते भारतीय बल्लेबाज गेंद इतनी अधिक स्क्वायर खेल रहे हैं। क्यों यह बल्लेबाज अक्रॉस द लायन स्वीप कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि वह जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं। अहमदाबाद में चौथे टेस्ट से पहले लिटिल मास्टर ब्लास्टर सुनील गावस्कर द्वारा इंडियन एक्सप्रेस से बताया गया, कि आखिर ऐसा क्यों बार-बार हो रहा है स्पिनिंग पिच पर किस प्रकार से बल्लेबाजी करनी है।
सुनील गावस्कर की सलाह
सुनील गावस्कर द्वारा इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया गया कि,
“ऊपर वाला हाथ बल्ले का गाइड करता है और नीचे वाला हाथ स्पीड तय करता है। इसलिए आपको नीचे वाले हाथ से हैंडल को हल्का पकड़ना होगा। ऊपर वाला हाथ बल्ले को नीचे लाएगा जैसा आप चाहते हैं, या तो सीधे या पैड के अक्रॉस।”
कीपर की तरह झुकने से मिल सकेगा फायदा
सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि,
“थोड़ा सा झुकना आपको गेंद के करीब पहुंचने में मदद करता है। जिस तरह विकेटकीपर गेंद की उछाल के साथ उठता है, उसी तरह बल्लेबाज अगर थोड़ा झुकता है तो उसका सिर डिलीवरी एंगल के लाइन में होता है। इससे उसे पता चल जाएगा कि कौन सी गेंद खेलनी है और कौन सी छोड़नी है। कितना आगे जाना है या बैकफुट पर जाना बेहतर है। सीधे खड़े रहने से टर्नर पर फायदा नहीं मिलहै। यदि आप ‘कीपर’ की तरह थोड़ा झुकते हैं तो वे डेविएशन और उछाल को संभालने में सक्षम होंगे। “
Read Also:-WPL 2023 में मुंबई इंडियंस का जलवा बरकरार, जानिए क्या है हरमनप्रीत कौर की टीम का एकछत्र राज