IND vs AUS : इन दो खिलाड़ियों पर भड़के विराट कोहली, भारत की कमजोरी को करेंगे दूर, वीडियो वायरल

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम जमकर तैयारियों में लगी हुई है। जिसके चलते शनिवार को भारतीय टीम इंदौर पहुंच गई है। वहां पहुंचते ही भारतीय टीम ने जमकर अभ्यास करते हुए पसीना बहाना शुरू कर दिया है। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं रखना चाहती, क्योंकि इस मैच को जीतकर वह सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी।

फील्डिंग के लिए जोरदार अभ्यास

पिछले दो टेस्ट मैचों में स्लिप के दौरान भारतीय टीम अपने कई कैच नहीं पकड़ सकी, जिसके चलते कई कैच गिर गए थे। अभी से भारतीय टीम ने अपनी इस बड़ी कमजोरी को दूर करने का प्रयास करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए अभ्यास सत्र के दौरान फील्डिंग का जमकर अभ्यास जारी है।

सोमवार को बीसीसीआई द्वारा अभ्यास सत्र के दौरान फील्डिंग करते हुए टीम इंडिया का एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारतीय खिलाड़ियों को अपने बल्ले से स्लिप कैचिंग की फील्डिंग कराते नजर आ रहे हैं।

स्लिप के दौरान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन जैसे अन्य कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी इस दौरान थोड़ा मस्ती मजाक के मूड में भी दिखाई दे रहे हैं।

जीत निश्चित करेगी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट

यह तीसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह इंदौर टेस्ट जीतती है, तो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वह आसानी से अपनी जगह सुनिश्चित कर सकेगी। भारतीय टीम को इस जीत के बाद किसी भी दूसरी टीम पर फाइनल में पहुंचने के लिए निर्भर नहीं होना पड़ेगा

इसके अतिरिक्त अगर भारतीय टीम तीसरा टेस्ट मैच जीतती है, तो भारतीय टीम टेस्ट में भी नंबर एक टीम बन जाएगी। इसी जीत के साथ विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया जोकि मौजूदा समय में नंबर एक टीम बनी हुई है, को भारतीय टीम दूसरे पायदान पर धकेलते हुए तीनों फॉर्मेट में पहले स्थान पर पहुंच कर नंबर एक टीम बन जाएगी।

Read Also:-IND vs AUS : इन दो युवा खिलाडियों की हुई तीसरे टेस्ट में एंट्री, भारतीय टीम बदलाव के साथ मुकाबले के लिए तैयार