IND vs AUS : चयनकर्ताओं ने फिर कर दिया सरफराज और संजू सैमसन को नजरअंदाज, फैंस ने लगाया पक्षपात का आरोप

IND vs AUS : बीसीसीआई द्वारा रविवार को दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद आगामी दो टेस्ट मैचों और एकदिवसीय सीरीज जिसकी शुरुआत 17 मार्च से हो रही है, की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। तीसरी और चौथी टेस्ट टीम में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसके साथ ही एकदिवसीय टीम में भी कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आया।

चयनित दोनों ही टीमों में संजू सैमसन और सरफराज खान को मौका नहीं दिया गया है, जिसको लेकर फैंस में गहरी नाराजगी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है।

फैंस ने निकाला सोशल मीडिया पर गुस्सा

बीसीसीआई की तरफ से रविवार को जिन टीमों की घोषणा की गई है, उनमें संजू सैमसन और सरफराज खान का नाम शामिल ही नहीं किया गया है। पिछले कुछ समय से यह दोनों खिलाड़ी अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रन बरपाते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी इन दोनों को टीम में मौका नहीं मिल सका, जिसके चलते फैंस में गहरी नाराजगी नजर आई।

दोनों का रिकॉर्ड रहा बेहतरीन

अगर दोनों के रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए, तो वह बेहद ही शानदार है। अगर सरफराज के आंकड़ों की बात करें, तो सरफराज 37 फर्स्ट क्लास मैचों में लगभग 80 की औसत के साथ 3504 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

पिछले पांच मैचों की 8 पारियों में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते तीन शतक और एक अर्धशतक सहित कुल 851 रन लगाए। इन्हीं कारणों के चलते टेस्ट टीम में उनके चयन को लेकर मांग उठाई जा रही है।

वहीं अगर संजू सैमसन की बात की जाए, तो 11 वनडे मैचों की 10 पारियों में वह 66 की औसत से 330 रन बनाने में कामयाब रहे। इसके साथ ही उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 86 रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले की एकदिवसीय टीम में सूर्यकुमार यादव के शामिल करने की बात को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं।

सूर्यकुमार के वनडे आंकड़ों पर अगर नजर डालें, तो वह भी कुछ खास नहीं रहे हैं। वह 20 वनडे मैचों में मात्र 28.86 की औसत से सिर्फ 433 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज है। पिछली वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके जिसके चलते सूर्यकुमार भारतीय फैंस के निशाने पर बने हुए हैं।

Read Also:-एक BCCI अधिकारी ने खोला Team India के काले सच का चिट्ठा, बहुत बड़े-बड़े कांड होते हैं यहां, सुनकर चौंक उठेंगे आप