IND vs AUS : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच अचानक बदला टीम का कप्तान, अब कप्तानी की बागडोर होगी इस दिग्गज के हाथ में

IND vs AUS : इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस मैच के दौरान 2 दिन का खेल समाप्त हो गया है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 480 रन बनाने में कामयाब रही, वहीं भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बगैर किसी नुकसान के 36 रन के स्कोर पर रही। इसी बीच भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में अपने कप्तान में बदलाव किया गया है।

बाबर आजम रहेंगे बाहर अब यह खिलाड़ी संभालेगा कमान

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस महीने के आखरी में T20 सीरीज खेली जाएगी, जोकि तीन मैचों की होनी है। जियो न्यूज़ की खबर के अनुसार बाबर की अनुपस्थिति में अब कप्तानी की बागडोर शाहीन अफरीदी को सौंपी जा सकती है। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) विजेता कप्तान शाहीन के पास कप्तानी करने का खास अनुभव मौजूद है।

खराब फॉर्म से जूझते शाहीन

T20 वर्ल्ड कप की जब शुरुआत हुई थी, उस समय शाहीन अफरीदी बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। वह पहले दो मैचों में किसी प्रकार की कोई सफलता नहीं हासिल कर सके। लेकिन आखिरी में उन्होंने शानदार वापसी करते हुए अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

जुलाई में चोट के कारण शाहीन अफरीदी कुछ समय के लिए मैदान से बाहर चल रहे थे। लेकिन फिर उन्होंने फार्म में आकर कमाल की और बेहतरीन वापसी करते हुए टीम में एक नया रंग जमा दिया। जुलाई में चोट लगने के कारण कुछ समय के लिए शाहीन अफरीदी मैदान से बाहर चल रहे थे लेकिन इसके बाद धीमे-धीमे वह अपनी बेहतरीन फॉर्म में वापसी करते गए और विश्वकप का हिस्सा भी बन गए।

चोट के बाद अब हो रही वापसी

T20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी चोट के कारण बाहर हो गए थे। विश्व कप फाइनल मुकाबले में उन्हें घुटने में चोट आ गई थी, जिसके चलते वह लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन पाकिस्तानी सुपर लीग में शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी बेहतरीन वापसी की है, जिसके चलते उन्हें कप्तानी की बागडोर सौंपी जा सकती है।

Read Also:-IND vs AUS : चौथे टेस्ट मैच के बीच में बना भारत का नया कप्तान, जानिए कौन है भारतीय टीम का नया उपकप्तान जिसके फैसले ने पलट दिया मैच का रुख