IND vs AUS 3rd Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के बीच अचानक एक बुरी खबर सामने आई है। जी हां अचानक इस मैच से एक खिलाड़ी बाहर हो गया है। इंदौर और अहमदाबाद में तीसरा और चौथा टेस्ट मैच यह खिलाड़ी खेल सकेगा। ऐसी स्थिति में यह खिलाड़ी पूरी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो चुका है। अब अहमदाबाद और इंदौर में तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी का खेलना नामुमकिन है। ऐसी स्थिति में पूरी बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से यह खिलाड़ी बाहर हो चुका है। भारत चार मैचों की इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रहा है।
बॉर्डर गावस्कर सीरीज से अचानक हुआ बाहर यह दिग्गज
1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसके चलते एक बुरी खबर सामने आ रही है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय चयनकर्ता टोनी डोडेमेड द्वारा बुधवार को बताया गया कि, स्पिनर एश्टन एगर आस्ट्रेलियाई टीम से रिलीज कर दिए गए हैं जिसके चलते वह अपनी स्वदेश वापसी कर चुके हैं। घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए आस्ट्रेलियाई टीम से एश्टन एगर रिलीज कर दिए गए हैं। इंदौर और अहमदाबाद में इस खिलाड़ी का तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेलना नामुमकिन नजर आ रहा है।
टूटा फैंस का दिल
“घरेलू सीजन के अंतिम चरण में “वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया” के लिए एश्टन एगर खेलते नजर आएंगे। इस दौरे के बीच में ही कई खिलाड़ियों द्वारा स्वदेश वापसी की जा चुकी है, जिसमें 29 वर्षीय बाएं हाथ के ऑफ स्पिनर भी शामिल हो गए हैं। जहां सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज जोशन हेजलवुड चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे, और स्वदेश वापसी कर चुके थे। इसके साथ-साथ भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने दो मैच गंवा चुकी है। भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम दो मैच गंवा चुकी है। डोडे मेड ने बताया एक टीम के लिए बेहतर कर चुके हैं इसके साथ-साथ उन्होंने बहुत अच्छे काम भी किए हैं। नागपुर में पहले टेस्ट में (मर्फी, एगर, और स्वैपसन के बीच चयन काफी खास रहा। कि आखिर कौन से मैदान पर उतारना चाहिए यह दोनों को एक साथ मैदान पर उतारा जाए। वही दूसरे टेस्ट मैच में मैथ्यू कुहैनमैन भी शामिल हो गए थे। जिसके चलते फैसला किया कि यहां की परिस्थितियां मैथ्यू की शैली के अनुकूल हो सकेगी।”
बिना एक भी मैच खेले हो गए बाहर
एक भी मैच खेले बिना एगर की स्वदेश वापसी हो चुकी है। जबकि ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी उन पर तरजीह देकर पहले टेस्ट की टीम में चुने गए थे। हालांकि आस्ट्रेलिया द्वारा दूसरे टेस्ट के लिए तीन स्पिनरों को शामिल किया गया है, लेकिन टीम में एगर को जगह नहीं मिल सकी है। जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहैनमैन का पदार्पण कराया गया है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में और अंतिम टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। वहीं लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन अपने बच्चे के जन्म को लेकर दिल्ली में दूसरे टेस्ट से पहले और कप्तान पैंट कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते स्वदेश लौटे चुके थे। लेकिन इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले यह दोनों खिलाड़ी टीम से जुड़ जाएंगे। मार्च में होने वाले वनडे चरण के टूर के लिए एगर के भारत लौटने की संभावना जताई जा रही है।
Read Also:-आकाश चोपड़ा – वेंकटेश के बीच छिड़ी जंग में KL Rahul पर बरस पड़ा यह दिग्गज, कह दी ऐसी बात