IND vs AUS : सूर्यकुमार यादव के लिए एक और बेहतरीन मौका, दिल्ली टेस्ट में नहीं हो सकेगी इस धाकड़ बल्लेबाज की वापसी

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम का ,बेहद धमाकेदार प्रदर्शन रहा। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम अपने बेहतरीन और ताबड़तोड़ प्रदर्शन के चलते नागपुर में खेला जा रहा पहला टेस्ट स्कोर महज 3 दिनों में ही जीतने में कामयाब रही। अब 17 फरवरी से उस सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा। इस मैच से पहले स्टार बल्लेबाज श्रेयस की फिटनेस को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसके मुताबिक अभी दिल्ली टेस्ट में श्रेयस अय्यर का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

नहीं हैं पूर्ण रूप से मैच के लिए फिट

अभी पिछले ही महीने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में श्रेयस अय्यर पीठ की चोट का शिकार हो गए थे, जिसके चलते वह नागपुर टेस्ट खेलने में असमर्थ रहे। इस समय श्रेयस अय्यर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन में है, और उनकी इंजरी को लेकर जो अपडेट सामने आया है। उसके चलते अभी वह पूर्ण रूप से मैच के लिए फिट नहीं हो सके हैं। ऐसी सिचुएशन में टीम मैनेजमेंट उन्हें सीधे टेस्ट मैच में उतारने का जोखिम नहीं उठा सकता।

जल्द ही अय्यर को मैच फिटनेस के लिए होना होगा तैयार

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में श्रेयस अय्यर अपने रिहैब से गुजर रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर बीसीसीआई द्वारा कुछ मापदंड तय किए गए हैं। उसके अनुसार श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में अपनी वापसी से पहले अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए एक घरेलू मैच में अवश्य भाग लेना होगा।

उसके बाद ही रणजी चैंपियन मध्यप्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच 1 से 5 मार्च तक होने वाले ईरानी कप मैच में श्रेयस अय्यर से खेलने के लिए कहा जा सकता है। अगर श्रेयस अय्यर अभी नहीं खेलते हैं, तो सूर्यकुमार यादव के लिए एक और बेहतरीन मौका उपलब्ध हो सकता है। क्योंकि सूर्यकुमार यादव ने नागपुर टेस्ट में पदार्पण तो किया था, लेकिन उन्हें बड़ी पारी खेलने को नहीं मिल सकी थी।

Read Also:-WPL 2023 : महिला आईपीएल में स्मृति मंधाना के लिए लगी रिकॉर्ड तोड़ बोली, 7 गुना कीमत पर इस टीम ने किया शामिल