IND vs AUS : टेस्ट सीरीज के बीच आई चौंकाने वाली खबर, अचानक ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान

IND vs AUS : इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसके अब तक तीन टेस्ट मैच संपन्न हो चुके हैं। जिसके पहले दो टेस्ट मैचों में भारत को जीत मिली, वहीं तीसरे टेस्ट मैच में बाजी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रही। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक अनुभवी खिलाड़ी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया गया है।

इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ट्रेंट कोपलैंड द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया गया है। ट्रेंट कोपलैंड जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तीन टेस्ट मैच खेले, जिसमें वह 3 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

ट्रेंट कोपलैंड द्वारा गाले, श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ पदार्पण किया गया था, और उस सीरीज के अंतिम यानी तीसरे मैच में संन्यास का ऐलान कर दिया गया था। इसके बाद ट्रेंट कोपलैंड को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका नहीं मिल सका, हालांकि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट लगातार खेलते रहे हैं।

क्या रहा कोपलैंड का ट्वीट

ट्रेंट कोपलैंड द्वारा ट्वीट करते हुए संन्यास का ऐलान किया गया, उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि,

“मैं इस क्रिकेट सीजन के शुरू होने के पहले से ही संन्यास के बारे में सोच रहा था. मेरी उम्र अब 37 साल होने वाली है. मुझे लगता है कि ये बिलकुल सही वक्त संन्यास लेने का और युवाओं को मौका देने का. मैंने जो कुछ भी क्रिकेट में हासिल किया है उस पर मुझे हमेशा गर्व रहेगा. मेरे क्रिकेट करियर में मुझे परिवार का जबरदस्त सपोर्ट मिला है।”

कैसा रहा कोपलैंड का करियर

36 वर्षीय ट्रेंट का घरेलू क्रिकेट में 14 साल का लंबा करियर रहा है। इस दौरान वह 112 फर्स्ट क्लास मैच खेलने में कामयाब रहे, जिसमें वह 410 फर्स्ट क्लास विकेट लेने में कामयाब रहे।

वही लिस्ट ए क्रिकेट की बात करें, तो उनके द्वारा 29 लिस्ट ए मुकाबले खेले, गए जिसमें वह 41 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। उनका अंतरराष्ट्रीय करियर तीन टेस्ट मैच और 17 दिनों का रहा, जिसमें श्रीलंका के खिलाफ वह 6 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Read Also:-IND vs AUS : तीसरे टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिखे तेवर, भारत को लेकर टीम के हेड कोच कह गए बड़ी बात