IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित के सामने होगी बड़ी चुनौती, कैसे मिल सकेगी जीत

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर फैंस की नजरें टिकी हुई है। वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को देखते हुए दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी। ऐसी सिचुएशन में दोनों ही टीमें इस सीरीज को जीतना चाहेंगी। हालांकि पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है, लेकिन भारतीय टीम को उसकी ही सरजमीं पर हराना किसी टीम के लिए कोई आसान काम नहीं होगा।

नहीं होगा कोई वार्म -अप मैच

बुधवार 1 फरवरी को टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत पहुंच रही है। पहले मैच के 1 हफ्ते पहले से ही ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई है। दोनों ही टीमों के बीच इस सीरीज की शुरुआत से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं रखा गया है। किसी भी प्रकार का वार्म अप मैच ना होने से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पिच को समझने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए सिडनी में भारत के जैसे ही पिच बनाए गए हैं, जिस पर वह अपना अभ्यास कर रहे हैं।

रोहित शर्मा के सामने बड़ी चुनौती

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व की सबसे कामयाब टीमों में से एक है। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका जैसे देशों को हराने के बाद अब उसकी नजरें भारत पर टिकी हुई है। इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल द्वारा बड़ा बयान दिया गया। ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, इयान चैपल द्वारा कहा गया कि, अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतना चाहता है तो उसे कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना होगा।

भारत को भारतीय सरजमी पर हराना बेहद मुश्किल

भारत साल 2012 में इंग्लैंड के हाथों 2-1 से शिकस्त झेलने के बाद अब तक अपनी ही सरजमी पर किसी भी टेस्ट सीरीज को नहीं‌ गंवा सका है। चैपल ने बताया, कि इस सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ को अपने आपको एक बार साबित करना होगा, वह एकमात्र ऐसा बल्लेबाज है जिसका भारत में 30 से अधिक का औसत रहा है। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया के स्पिन विभाग की बात की जाए, तो उसमें नाथन लियोन का नाम शामिल है जिसका भारत में रिकॉर्ड काफी बेहतरीन रहा है और उन पर सबकी नजरें भी टिकी हुई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए इन दो धाकड़ खिलाड़ियों का सामना करना एक बहुत बड़ा चैलेंज साबित होगा।

नाथन लियोन के प्रदर्शन पर होंगी सबकी नजरें

नाथन लियोन को लेकर रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी परेशानी उठानी पड़ सकती है। चैपल ने बताया कि रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम बहुत मजबूत है, और उसे उसकी ही सरजमीं पर हराना नामुमकिन नजर आ रहा है। भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले तक पहुंचने के लिए अवश्य जीतना होगा। ऐसी स्थिति में वह जीतने का प्रयास करते हुए बेहतर खेलेंगे। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा। रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस सीरीज के बाद आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज भी खेलेगी।

Read Also:-3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जो ODI Cricket में तिहरा शतक जड़ने की रखते हैं काबिलियत