IND vs AUS ODI Series : टॉस जीतकर भारत ने किया गेंदबाजी का फैसला, चार बदलाव के साथ उतरी भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को नहीं मिल सका मौका

IND vs AUS ODI Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। जिसमें टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के दौरान आज भारतीय टीम की कमान टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या संभालेंगे।

भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

आज खेले जा रहे मैच के दौरान भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ टॉस के लिए मैदान पर उतरे। जैसे ही उन्होंने टॉस का सिक्का उछाला, वैसे ही सिक्का भारतीय टीम के पक्ष में गिरा, जिसके भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा गेंदबाजी का फैसला किया गया।

वही आज खेले जा रहे मैच के दौरान मैदान की बात की जाए, तो मुंबई के वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी सपोर्टिव साबित होगी। दोनों ही टीमों के लिए इस टीम का विहैव एक जैसा रहेगा। ऐसी स्थिति में इस मैच के दौरान टॉस की भूमिका कोई खास मायने नहीं रखेगी। हो सकता है यह मैच काफी हाई स्कोरिंग भी हो जाए।

टीम न्यूज़

आज के मैच के लिए अगर टीम की खबरों की बात करें, तो इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं होंगे। उनके स्थान पर भारतीय पारी की शुरुआत ईशान गिल कर सकते हैं। वहीं चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर के स्थान पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे।

बात अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी टीम के नियमित कप्तान के साथ एकदिवसीय मुकाबले में नहीं उतरेगी, बल्कि उसकी टीम की कमान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ संभालते नजर आएंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत : भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में शभमन गिल, ईशान किशन (W) ,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (C), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी के नाम शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया : ऑस्ट्रेलियाई टीम के सम्मिलित खिलाड़ियों में सीन एबॉट, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस(W), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ(C), मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोयनिस, एडम जाम्पा, कैमरून ग्रीन के नाम शामिल है।

Read Also:-IPL 2023 : श्रेयस अय्यर की जगह KKR का नया कप्तान होगा यह दिग्गज, 3-0 से टी-20 सीरीज में वर्ल्ड चैंपियन को भी दे चुका है शिकस्त