IND vs AUS : जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण कब और कहां देख सकेंगे

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से हो जाएगी, जिसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय कप्तान किसी कारण वश मौजूद नहीं रहेंगे, उनकी जगह कप्तानी की बागडोर हार्दिक पांड्या संभालते नजर आएंगे।

किन्ही पारिवारिक कारणों के चलते रोहित शर्मा पहला एकदिवसीय मुकाबला नहीं खेल सकेंगे, बल्कि दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में वह कप्तानी की बागडोर संभालते नजर आएंगे। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एकदिवसीय सीरीज के पूरे शेड्यूल के बारे में बताते हैं।

कब और कहां होगा मैच

17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एकदिवसीय सीरीज का पहला मुकाबला 1:30 से खेला जाएगा। वही इस सीरीज का टॉस आधे घंटे पहले यानी एक बजे से हो शुरू हो जाएगा। वहीं 19 मार्च से इस एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा, जिसका आखिरी और निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के सभी मैचों की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी।

कहां देख सकते हैं एकदिवसीय सीरीज का यह मुकाबला

अगर आपके पास टेलीविजन मौजूद है, तो आप इसके सारे मैचों का आनंद स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर उठा सकते हैं। पूरे ऑस्ट्रेलियाई दौरे का राइट इस समय स्टार स्पोर्ट्स के पास है। अगर इस मैच का आनंद आप किसी डिजिटल वेबसाइट पर उठाना चाहते हैं, तो यह मैच स्टार स्पोर्ट्स के पार्टनर हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा, जहां आप इसका आनंद उठा सकते हैं।

एकदिवसीय सीरीज के लिए चयनित टीम इंडिया का स्क्वॉड

टीम इंडिया ‌: टीम इंडिया में सम्मिलित खिलाड़ियों में  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट के नाम शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम : ऑस्ट्रेलियाई टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में  पैट कमिंस (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्क स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैंपा के नाम शामिल हैं।

Read Also:-IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर की जगह यह खिलाड़ी हो सकता है शामिल