IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। जिसके पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम मात्र 108 रनों का टोटल बना सकी। वही जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम द्वारा बड़ी आसानी के साथ रन बनाए गए। खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156 रनों पर चार विकेट रहा। मैच समाप्त होने के बाद भारत के कोच विक्रम राठौर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई गई।
बल्लेबाजी कोच ने बताया खराब बल्लेबाजी का कारण
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि,
‘यह निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण विकेट है. हमने जितनी उम्मीद की थी, यह उससे ज्यादा ही टर्न ले रही है. ऐसा शायद नमी के कारण हो, गेंद सुबह में तेजी से टर्न ले रही थी. हम निश्चित रूप से इससे ज्यादा रन बना सकते थे, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी खराब क्रिकेट खेला. बल्लेबाजी इकाई के तौर पर बस यह हमारे लिए निराशाजनक दिन रहा. निश्चित रूप से बल्लेबाजी इकाई के तौर पर आप कभी-कभी आउट हो सकते हो, लेकिन हम अब भी टर्निंग पिच पर खेलने को तरजीह देते हैं. यह हमारी मजबूती है।’
क्यूरेटरों को मिला बहुत कम समय
भारत के इस पूर्व ओपनर द्वारा बताया गया कि,
‘क्यूरेटरों को विकेट तैयार करने के लिए बमुश्किल से समय मिला. इंदौर में रणजी सीजन था और काफी देरी से मैच का फैसला किया गया, जो धर्मशाला से यहां शिफ्ट किया गया था. क्यूरेटर्स को पिच तैयार करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला।’
राठौर को ऐसा प्रतीत होता है, कि जैसे जैसे दिन आगे की तरफ बढ़ता गया, विकेट आसान होते गए होंगे। इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा द्वारा 147 गेंदों में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 156 रन बनाने में कामयाब रही। इस मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के स्कोर से 45 रनों से बढ़त बनाने में कामयाब रहीं।