IND vs AUS : अगर भारत जीतना चाहता है ऑस्ट्रेलिया सीरीज, तो इन 3 खिलाड़ियों पर रखना होगा नियंत्रण

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का मुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है। भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी, क्योंकि यह सीरीज ही भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उसकी स्थिति को निश्चित करेगी।

भारतीय टीम को यह सीरीज हर हाल में जीतना होगा। अगर भारत यह सीरीज जीतना चाहता है, तो उसे आस्ट्रेलिया के इन 3 खिलाड़ियों पर किसी भी स्थिति में नियंत्रण करना होगा। जिनके बारे में इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं।

स्टीव स्मिथ के बल्ले पर कसनी होगी लगाम

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ हमेशा से ही जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है। स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही जगहों पर भारत के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के चलते जमकर रन बनाए हैं। भारत में वह 6 टेस्ट की 12 पारियों में 60 की औसत से 660 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

इसके अतिरिक्त वह अपनी पिछली सीरीज में भी काफी बेहतरीन और शानदार फॉर्म में थे। 2016-17 के पिछले भारत दौरे पर वह 4 टेस्ट में 3 शतकों की सहायता से 499 रन बनाने में कामयाब रहे थे।‌ अगर भारत इस सीरीज को जीतना चाहता है, तो उसे स्मिथ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को रोकना ही होगा।

नाथन की स्पिन से करना होगा बचाव

मौजूदा समय में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे नाथन लियोन भारत के लिए टेस्ट सीरीज में बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं। भारत के खिलाफ उनकी गेंदबाजी हमेशा से ही काफी बेहतरीन और शानदार रही है।

भारत में वह 7 टेस्ट में 30.58 की औसत से 34 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वह सर्वाधिक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे। भारत के बल्लेबाजों को लियोन की स्पिन से अपना बचाव हर हाल में करना ही होगा।

एगर के फेर से करना होगा बचाव

हमेशा के जैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर एक्स्ट्रा स्पिनरों के साथ आ रही है। उसके इन स्पिनरों में एश्टर एगर का नाम भी शामिल है, जिसका टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से ही काफी बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है।

नाथन लियोन के साथ साथ यह खिलाड़ी भी भारतीय टीम के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। इन्हीं कारणों से भारतीय टीम को एश्टन एगर से भी अपना बचाव करना होगा।

Read Also:-IND vs AUS : ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिनेश कार्तिक करेंगे अपना टेस्ट डेब्यू’ ट्विटर पर खुद दी इसकी जानकारी