IND vs AUS : भारत को चौथे टेस्ट में आखिर कैसे जीत दिलाई जाए, किसी नए फार्मूले की तलाश में होंगे रोहित शर्मा

IND vs AUS : आज तीसरे दिन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथे टेस्ट का मुकाबला भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। जहां ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 480 रनों का बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही ,वहीं जवाब में कल भारतीय टीम स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 36 रन ही बना सकी। लेकिन आज खेले जाने वाले इस तीसरे दिन के मुकाबले में बल्लेबाजों को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करना होगा। अपनी सूझबूझ के साथ अपने विकेट बचाने होंगे। इसके साथ साथ साझेदारी करते हुए रन बनाने का प्रयास करना होगा। साथ ही काउंटर अटैक कर तेजी के साथ रन बनाने होंगे। रोहित शर्मा (17*)और शुभमन गिल (18*) को अपनी उसी लय के साथ आज फिर से शुरुआत करनी होगी जहां से उन्होंने कल छोड़ा था।

क्या अब भी जीत सकता है भारत यह मैच

टेस्ट मैच के दौरान तीसरा दिन ड्राइविंग – डे कहलाता है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन यह निश्चित किया जाता है, कि आखिर यह मुकाबला किसके पक्ष में रहेगा। इससे पहले के तीन टेस्ट भले ही तीसरे दिन क्यों ना खत्म हो गए हो, लेकिन अहमदाबाद में होने वाला इस चौथे टेस्ट का मामला कुछ अलग ही है। यहां से भारत का मुख्य लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के स्कोर की बराबरी करना है। बल्लेबाजी के दौरान अगर पिच पर ऐसा हो जाता है, तो फिर इसका अगला उद्देश्य ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कम से कम 150 रनों की लीड होना चाहिए। जब ऑस्ट्रेलिया चौथे दिन के आखिरी सेशन में दूसरे बाद बल्लेबाजी करने उतरेगा, तो शायद उसके लिए बल्लेबाजी करना कोई आसान काम ना हो। हो सकता है भारतीय स्पिनर्स द्वारा अपनी फिरकी से किसी प्रकार का चमत्कार कर दिया जाए, भारत के लिए हारने की अपेक्षा ड्रा का विकल्प काफी बेहतर साबित होगा। क्योंकि फिर भारत को यही उम्मीद लगानी होगी, कि न्यूजीलैंड श्रीलंका से अपनी सरजमीं में‌ कम एक टेस्ट अवश्य जीत जाए।

ख्वाजा- ग्रीन की साझेदारी

अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा (422 गेंद में 21 चौकों की सहायता से 180 रन) और कैमरन ग्रीन (170 गेंद में 18 चौकों की सहायता से 114 रन) द्वारा ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को जमकर थकाया गया। इन दोनों खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया की तरफ से भारत में सबसे बड़ी साझेदारियों (208 रन) में से एक निभाकर टीम को काफी बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया है। वही बल्लेबाजी के लिए एक बेहतर पिच पर छह विकेट झटककर रविचंद्रन अश्विन ऑस्ट्रेलियाई टीम को 500 के पास जाने से रोकने में कामयाब रहे। लेकिन फिर भी आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अपनी कोशिशों से पीछे नहीं हटे, और भारतीय टीम के सामने पहाड़ जैसा टोटल खड़ा कर दिया।

Read Also:-विवादों के घेरे से बाहर निकलना हुआ मुश्किल, सपना गिल के बाद एक और विवाद में जा फंसे Prithvi Shaw