IND vs AUS : इंदौर टेस्ट से पहले Team India की प्लेइंग XI पर भड़के Gautam Gambhir "किसी भी प्रकार का बदलाव टीम संयोजन के लिए पड़ सकता है भारी"

IND vs AUS : इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला 1 मार्च को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अपने दिए गए एक बयान से चारों तरफ तहलका मचा दिया। उन्होंने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर एक गहरी प्रतिक्रिया जाहिर की। स्पष्ट रूप से उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को आगे किसी भी प्रकार की गलती करने से बचना होगा।

गौतम गंभीर ने कह दी बड़ी बात

स्पष्ट रूप से गौतम गंभीर का यह कहना है, कि भारतीय टीम इस सीरीज के दो टेस्ट मैच खेलने के बाद 2-0 से आगे चल रही है। अब ऐसी स्थिति में टीम संयोजन के साथ किसी भी प्रकार का बदलाव करना भारतीय टीम पर भारी पड़ सकता है।

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, कि भारतीय टीम को अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं करना चाहिए, क्योंकि भारतीय टीम मौजूदा समय में आसानी से मैच जीत रही है। अब ऐसी स्थिति में विजय संयोजन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ करना आगे के लिए भारी पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में हमें उसी संयोजन के साथ चलना चाहिए जिस संयोजन के साथ इसकी शुरुआत की गई थी।

बिना नाम लिए केएल राहुल पर की चर्चा

अपने आगे की बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने केएल राहुल पर भी चर्चा की, लेकिन उन्होंने केएल राहुल का नाम तक नहीं लिया। वह एक बहुत बड़ी बात बोल गए, उन्होंने कहा इस समय टीम से किसी प्रकार की छेड़छाड़ करना और किसी एक खिलाड़ी पर निशाना साधने का क्या कोई मतलब नहीं निकलता है।

उनका पूरा इशारा केएल राहुल की तरफ था, जिनका उन्होंने नाम तक नहीं लिया। पर उन्होंने यह बात इसलिए की, क्योंकि इस सीरीज से केएल राहुल पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं, और लगातार उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग की जा रही है।

टीम के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ पड़ सकती है भारी

गौतम गंभीर का स्पष्ट रूप से यह कहना है, कि भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है, ना की 0-2 से पीछे। ऐसी स्थिति में किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर का रास्ता नहीं दिखाना चाहिए। जहां तक मैं समझता हूं टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को जिस तरह से सपोर्ट कर रही है वह काफी बेहतरीन और शानदार है।

गौतम गंभीर ने आगे बताया, कि अगर भारतीय टीम इसी संयोजन के साथ आगे चलती है, तो उसका वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना बहुत जल्द सच हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें, कि केएल राहुल को लेकर इतनी अधिक चर्चा इसलिए हो रही है, कि 1 मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबलों में केएल राहुल के रिप्लेस पर शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

Read Also:-भारतीय टीम की बढी मुश्किलें, जसप्रीत बुमराह IPL 2023 से हुए बाहर, साथ ही ICC के इस बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर