IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में संपन्न हुआ, जहां भारतीय टीम यह मैच 6 विकेट से जीतने में कामयाब रही। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली कुछ खास कारणों के चलते इस मैच के दौरान चर्चा का विषय रहे। दरअसल 115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा द्वारा बेहतर शुरुआत दिलाई गई, लेकिन 39 के कुल स्कोर पर रोहित अपना विकेट गंवा बैठे थे।
रोहित शर्मा हुए रन आउट
अब तक 47 टेस्ट खेल चुके रोहित शर्मा दूसरा रन लेने के चलते अपना विकेट गंवा बैठे। पहली बार रोहित 80 पारी में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। उन्हें पीटर हैंडसकॉम्ब और विकेटकीपर एलेक्स कैरी द्वारा आउट किया गया। इससे पहले रोहित शर्मा कभी भी टेस्ट में आउट नहीं हुए थे। रोहित शर्मा टेस्ट में सबसे अधिक बार कैच आउट हुए। इसके बाद वह बोल्ड, कॉट बिहाइंड, एलबीडब्ल्यू भी हो चुके हैं। सबसे लंबे फॉर्मेट में रोहित शर्मा पहली बार आउट हुए हैं। उन्होंने 20 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की सहायता से 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
कैसे और कितनी बार टेस्ट में रोहित शर्मा हो चुके हैं आउट
बोल्ड – (13), कैच आउट (31), कॉट बिहाइंड (11), एलबीडब्ल्यू (12), स्टंपिंग (3), रन आउट (1)
कोहली हुए स्टंप आउट
विराट कोहली भी सिर्फ 30 गेंदों में ही 3 चौकों की सहायता से 20 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हे टॉड मर्फी द्वारा विकेटकीपर कैरी के हाथों स्टंप आउट कराया गया। अब तक विराट 106 टेस्ट खेल चुके हैं, और 180 पारियों में विराट पहली बार स्टंपिंग का शिकार हुए हैं। टेस्ट में सबसे अधिक बार कोहली कैच आउट हो चुके हैं। इसके बाद कॉट बिहाइंड और एलबीडब्ल्यू का नाम भी आता है। इसके साथ साथ 13 बार विराट क्लीन बोल्ड भी हो चुके हैं। इसे संयोग ही कहा जाएगा, कि रोहित और विराट एक ही पारी में नए तरीके से आउट हो गए।
टेस्ट में विराट कोहली कैसे और किन तरीकों से हुए आउट
बोल्ड (13), कैच आउट (78), कॉट बिहाइंड (37), एलबीडब्ल्यू (37), रन आउट (2), स्टंपिंग (1), हिट विकेट (1)
कैसा रहा मैच
जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 263 रन बनाने में कामयाब रही, वहीं भारतीय टीम मात्र 262 रन ही बना सकी। जिसके चलते पहली पारी में आस्ट्रेलिया 1 रन से बढ़त हासिल कर सकी, वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 113 रनों पर ही सिमट गई ,जिसके चलते भारत को 115 रनों का लक्ष्य मिल सका। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड द्वारा 43 और मार्नस लाबुशेन द्वारा 35 रन बनाए गए। इन दोनों के अतिरिक्त किसी अन्य बल्लेबाज द्वारा दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचा जा सका। वही दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ मात्र 9 रन ही बनाने में कामयाब रहे, और भारत के लिए हरफनमौला खिलाड़ी जडेजा द्वारा सात विकेट और आश्विन द्वारा तीन विकेट लिए गए।
भारत 4 विकेट पर 118 रन बनाकर इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब रहा। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा द्वारा 31 नाबाद रन बनाए गए। विराट कोहली द्वारा 20 और श्रेयस अय्यर मात्र 12 रन ही बना सके। केएल राहुल 1 रन पर ही आउट हो गए। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दूसरी पारी के दौरान नाथन लियोन द्वारा दो विकेट और टॉड मर्फी द्वारा एक विकेट लिया गया।