IND vs AUS : इन दो युवा खिलाडियों की हुई तीसरे टेस्ट में एंट्री, भारतीय टीम बदलाव के साथ मुकाबले के लिए तैयार

IND vs AUS : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमें शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम जीत के साथ 2-0 से बढ़त बनाने में कामयाब रही है, लेकिन मौजूदा समय में भारतीय टीम में केएल राहुल की फॉर्म को लेकर लगातार चर्चाएं बरकरार हैं। केएल राहुल इस समय बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं, जिसके चलते उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

केएल राहुल की जगह शुभमन गिल को किया जा सकता है शामिल

भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। यह बड़ा बदलाव टीम में केएल राहुल को लेकर किया जा सकता है। जहां केएल राहुल के रिप्लेस पर शुभमन गिल जो मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं, चांस दिया जा सकता है। अभी हाल ही में शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था।

वहीं मौजूदा समय में बेहद खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल पहले दो टेस्ट के लिए उप कप्तान थे, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई द्वारा उन्हें उप कप्तान पद से हटा दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले दो टेस्ट की तीन पारियों में वह मात्र 38 रन ही बनाने में कामयाब रहे। वही भारतीय टीम को नागपुर में एक ही पारी में बल्लेबाजी का मौका मिल सका। केएल राहुल इस मैच में 20 रन बनाने में कामयाब रहे। दिल्ली में आयोजित दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह 17 और दूसरी पारी में मात्र 1 रन ही बना सके।

श्रेयस अय्यर पड़े सूर्यकुमार यादव पर भारी

श्रेयस अय्यर को लेकर इस सीरीज में एक और बदलाव सामने आया है। जी हां, दूसरे टेस्ट मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव के रिप्लेस पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया था। हालांकि सूर्यकुमार यादव के रिप्लेस पर शामिल श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वह पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में सिर्फ 12 रन ही बनाने में कामयाब रहे। हालांकि इससे पहले श्रेयस का बांग्लादेश दौरे पर प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा। ऐसी स्थिति में तीसरे टेस्ट के लिए भी उनका चयन निश्चित माना जा रहा है।

वही नागपुर टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव को पदार्पण का मौका मिल सका था, लेकिन पहली ही पारी में वह मात्र 8 रन ही बना सके, जिसके चलते उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया। तीसरे टेस्ट में भी श्रेयस अय्यर ही खेलते नजर आएंगे।

Read Also:-Team India में हुई DRS स्पेशलिस्ट की एंट्री, महेंद्र सिंह धोनी के जैसे सटीक डीआरएस लेने की रखता है काबिलियत