IND vs AUS : 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिनेश कार्तिक करेंगे अपना टेस्ट डेब्यू' ट्विटर पर खुद दी इसकी जानकारी

IND vs AUS : भारत की सरजमीं से न्यूजीलैंड की टीम अपनी रवानगी कर चुकी है, और ऑस्ट्रेलिया की टीम का भारत आगमन हो चुका है। इस महीने ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जिसका आगाज 9 फरवरी से हो रहा है। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक द्वारा इससे पहले एक बड़ी घोषणा की गई है, जिसमें उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण की बात कही है।

दिनेश कार्तिक का चौकाने वाला ट्वीट आया सामने

गुरुवार को दिनेश कार्तिक द्वारा एक ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने लिखा कि “भारत में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैंने अपना टेस्ट डेब्यू किया है और अब यह दोबारा होने जा रहा है”। कार्तिक के इस ट्वीट को देखने के बाद लोगों के मन में उनके प्रति कई सवाल उठ रहे हैं। कि क्या टेस्ट क्रिकेट में दिनेश कार्तिक की वापसी हो रही है, या फिर वह कुछ और नया करने जा रहे हैं।

आपको बता दें की दिनेश कार्तिक द्वारा किए गए इस ट्वीट में उनका कहना है, कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वह कॉमेंट्री में अपना पदार्पण करने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी, की कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दिनेश कॉमेंट्री करते दिखाई देंगे। इसके साथ-साथ उनकी कॉमेंट्री में रवि शास्त्री, मुरली कार्तिक और संजय मांजरेकर भी नजर आएंगे।

साल 2008 में किया था डेब्यू

अगर उनके टेस्ट करियर की बात करें, तो दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही साल 2008 में टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था, जिसकी जानकारी उन्होंने इस ट्वीट में दी है।

इसके बाद दिनेश कार्तिक अब तक 26 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उनके द्वारा एक शतक जड़ते हुए 1025 रन बनाए गए। साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने अपना आखिरी टेस्ट खेला था।

टेस्ट क्रिकेट के अतिरिक्त दिनेश कार्तिक एकदिवसीय और टी-20 क्रिकेट में भी भारत के लिए खेल चुके हैं। उनके नाम एकदिवसीय क्रिकेट में 79 पारियों में 1752 रन दर्ज है। वहीं टी20 के 60 मुकाबलों में वह अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 686 रन बनाने में कामयाब रहे। दिनेश कार्तिक अपना आखिरी टी20 मैच विश्व कप के दौरान खेले थे।

Read Also:-शतक जड़ने के बाद से विराट के बल्ले में लगी जंग, Ranji Trophy में 24 गेंदों में बनाए मात्र 6 रन