IND vs AUS : अहमदाबाद में खेले जा रहे हैं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे और निर्णायक मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा बरकरार रहा। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम उस्मान ख्वाजा के शतक के चलते 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाने में कामयाब रही। जिसके चलते क्रिकेट की गलियों में रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई सवाल उठने लगे। इस दौरान दिनेश कार्तिक ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी पर 2 सवाल उठाए। उनका कहना है कि, दिन के आखिरी 9 ओवर के लिए नई गेंद लेना कोई सही निर्णय नहीं था, इसके साथ-साथ उन्होंने तीसरे स्पिनर के रूप में मौजूद अक्षर पटेल को लेकर भी कुछ बातें कहीं।
दिनेश कार्तिक द्वारा क्रिकबज से कहा गया कि,
“दिन के बड़े हिस्से में उनकी कप्तानी काफी बेहतर थी। वह फील्ड प्लेसिंग में सक्रिय था। उसने सिली प्वाइंट शार्ट लेग रखने के लिए सामान्य मेथड का उपयोग नहीं किया। उन्होंने चीजों को लगातार कडा रखा। पहले घंटे में कुछ रन लीक हुए, लेकिन उसके बाद वह दो विकेट हासिल कर सके। फिर बीच में स्मिथ और ख्वाजा के खिलाफ टाइट फील्डिंग उनके द्वारा की गई, और उन्हें आसन बाउंड्री नहीं दी। लेकिन मुझे लगता है कि उस समय नई गेंद लेना कोई सही निर्णय नहीं था। बाद में उन्हें पीछे मुड़ कर देखना चाहिए था, कि क्या हम नई गेंद से सिर्फ चार- पांच ओवर गेंदबाजी कर सकते थे। उन्हें सवाल करना चाहिए था, कि क्या मुझे इसके साथ 9 ओवर फेंकने चाहिए थे”।
वहीं उन्होंने अक्षर पटेल को लेकर भी अपने विचार प्रस्तुत किए और कहा कि,
“रोहित शर्मा की कप्तानी में अक्षर पटेल अब तक एक बहुत ही दिलचस्प केस स्टडी है। उन्हें जडेजा और आश्विन के रूप में भारतीय क्रिकेट के दो स्तंभ मिले हैं। जिसके चलते वह उन्हें बड़ी मात्रा में ओवर दे रहे हैं। लेकिन मिश्रण में अक्षर पटेल तीसरे स्पिनर के रूप में कहां हैं। नई गेंद के साथ हमने उन्हें अच्छा करते देखा है, कम से कम अगर आपने नई गेंद ली है, तो क्या उसे गेंदबाजी करने का मौका मिलना चाहिए था। उसके पास उछाल है, वह लंबा है, और यह उसकी घरेलू परिस्थितियां हैं। साथ ही हमें यह भी याद रखना होगा, कि एक कप्तान के रूप में जब आपके पास तीन स्पिनर होते हैं, तो यह हमेशा कठिन होता है। क्योंकि स्पिनर लंबे स्पैल फेंकते हैं। जब तक टीम जीत रही होती है, तब तक कोई इसके बारे में नहीं बोलता, मगर जैसे ही टीम हारती है, तो यह चीज उजागर हो जाती है। हालांकि मैं इसके लिए रोहित को बहुत अधिक दोष नहीं दूंगा। लेकिन क्या ऐसा हुआ है, जो रोहित टेस्ट मैचों में बदलने के लिए कर सकते हैं, जिससे स्पिनर्स को मदद मिले।”
Read Also:-आखिर Team India में Jasprit Bumrah की कब तक हो सकेगी वापसी, जानिए बड़ा कारण