IND vs AUS Delhi Test : आज विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा करेंगे एक बड़ी चुनौती का सामना, क्या ऑस्ट्रेलिया गंवा बैठेगी दिल्ली टेस्ट

IND vs AUS Delhi Test : आज 18 फरवरी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जाएगा। जिसमें पहली पारी में भारतीय टीम बिना एक भी विकेट गवाएं 21 रनों से आगे खेलने की शुरुआत करेगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले दिन का खेल खत्म होने तक 13 और केएल राहुल 4 रन बनाकर नाबाद रहे हैं, जो अब इस सीरीज के दूसरे दिन के खेल की शुरुआत करेंगे। जबकि इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में मात्र 263 रनों पर ही सिमट कर रह गई। किस लहजे से भारतीय टीम पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 242 रनों से अभी भी पीछे है।

पुजारा और कोहली को बड़ी चुनौती का करना होगा सामना

दूसरे दिन के मैच में भारतीय बल्लेबाजों को एक बड़ी चुनौती से गुजरना होगा। आज का यह मैच चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के लिए एक अग्निपरीक्षा की तरह साबित होने वाला है। इस मैच के दौरान तीसरे नंबर पर आने वाले चेतेश्वर पुजारा के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच होगा, जिसे वह यादगार बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके साथ ही चौथे नंबर पर विराट कोहली भी पिछले 3 सालों से एक भी टेस्ट शतक न जड पाने के बाद अभी सूखे को खत्म करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके अतिरिक्त कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी उठानी होगी, इसके साथ इस मैच के दौरान केएल राहुल अपने आप को साबित करने का भी पूरा प्रयास करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया गवां सकती है दिल्ली टेस्ट

अगर टीम इंडिया पहली पारी में 242 रनों की लीड उतारने के लिए 100 या 150 रनों की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इस जगह से वापसी कर पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा। यहां से ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दूसरे टेस्ट मैच को भी हारने की स्थिति में पहुंच सकती है।

जहां शमीं 4 वहीं आश्विन-जडेजा 3-3 विकेट ले सके

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पहली पारी में उस्मान ख्वाजा 81 और पीटर हैंड्सकॉम्ब द्वारा 72 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैंट कमिंस द्वारा 3-3 रन बनाए गए।

मैच के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

भारतीय टीम : भारतीय टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज  के नाम शामिल है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : ऑस्ट्रेलिया टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुह्नमैन  के नाम शामिल है।

Read Also:-IND vs AUS 2nd Test : सुरक्षा घेरा तोड़ मैदान में घुसा एक फैन, सिक्योरिटी ने घसीटा तो मोहम्मद शमी ने लिया बचा