IND vs AUS : चौथे टेस्ट से पहले आई बड़ी खबर, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं लेंगे चौथे टेस्ट में हिस्सा

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच 9 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। भारत पहले टेस्ट के दौरान आस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराने में कामयाब रहा।

वहीं दूसरे टेस्ट के दौरान आस्ट्रेलिया को भारत ने छह विकेट से शिकस्त दी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया की बाजी पलट गई, ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन वापसी करते हुए भारतीय टीम को 9 विकेट से हराने में कामयाब रही। इस सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई है।

प्रैक्टिस सेशन से रोहित और विराट रहे बाहर

वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम के ऐसे 2 बहुमूल्य क्रिकेटर हैं, जिन पर भारतीय टीम मैनेजमेंट को बहुत अधिक भरोसा है। पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा शतक जड़ने में अवश्य कामयाब साबित हुए थे, लेकिन इसके बाद उनके द्वारा कोई भी बड़ी पारी नहीं खेली गई। वहीं इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सके। प्रैक्टिस सेशन से दूर रहने के कारण विराट और रोहित को लेकर कहा जा रहा है, कि विराट और रोहित चौथे टेस्ट से बाहर रहेंगे।

क्यों रोहित -विराट नहीं खेलेंगे चौथा टेस्ट

चौथा टेस्ट गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा, लेकिन मौजूदा समय में भारतीय टीम इंदौर में ही है। जहां सभी क्रिकेटर आखिरी टेस्ट मैच के लिए अभ्यास करते हुए देखे गए, लेकिन इस बीच टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सुपर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली कहीं नजर नहीं आए। जिसके बाद अब कयास लगाया जा रहा है, कि निर्णायक टेस्ट मैच से वह बाहर रहेंगे।

हालांकि इनसाइडस्पोर्ट् के हवाले से आई एक रिपोर्ट के अनुसार इन दोनों खिलाड़ियों ने अभी अपने अभ्यास सत्र से ब्रेक लिया है। और अहमदाबाद में यह टीम से जाकर जुड़ जाएंगे। वैसे तो भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से इन दोनों खिलाड़ियों को किसी भी कीमत पर बाहर नहीं किया जाएगा। लेकिन आगे क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।

Read Also:-IPL 2023 से पहले ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स को लगा जोरदार झटका, अचानक यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल