IND vs AUS : भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर बड़ी खबर, नहीं खेल सकेगा पहले ही टेस्ट में यह घातक खिलाड़ी

IND vs AUS :भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतर्गत चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। अगर इस सीरीज को भारत 4- 0 या 3-0 से जीतता है, तो वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंच जाएगा।

भारत में टेस्ट सीरीज खेली जानी है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी सदमे में नजर आ रही है। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी एक जोरदार झटका लगा है। जी हां ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन चोट के चलते पहले टेस्ट से बाहर हो चुका है।

कैमरून ग्रीन हुए बाहर

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलते समय ग्रीन के हाथ में चोट आ गई थी। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नार्खिया द्वारा फेंका गया एक तेज गेंद जाकर कैमरून ग्रीन के हाथ पर तेजी से लगा, जिसके चलते उनके हाथ में फैक्चर हो गया था। इसी फ्रैक्चर के चलते कैमरून ग्रीन को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले 9 से 13 फरवरी के बीच होने वाले टेस्ट मैच को मिस करना पड़ेगा।

ऑस्ट्रेलिया के कोच ने कहीं यह बात

ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया,

“वह (कैमरून ग्रीन) इस समय जहां पर हैं, उसकी सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजी है. हमारे कैंप में यह सुनिश्चित करना है कि हम कड़ी मेहनत के लिए जाने के लिए तैयार हैं. आत्मविश्वास पैदा करना मुख्य बात है, उसे पहले टेस्ट मैच में सफल होने के लिए तैयार करना, पर्याप्त समय देना, यह महत्वपूर्ण सवाल होगा. यदि कैमरून गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं है, तो उन्हें एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में मौका दिया जा सकता है, लेकिन अगर वह बल्लेबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते हैं, तो मैट रेनशॉ और पीटर हैंड्सकॉम्ब की तरफ देखा जा सकता है.”

कैसी होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर के नाम शामिल है।

Read Also:-3 ऐसे भारतीय खिलाड़ी जो अब नहीं कर सकते Team india में अपनी वापसी, अब सन्यास लेना ही रह गया शेष