IND vs AUS : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला भारतीय टीम जीतकर सीरीज पर बढ़त हासिल कर चुकी है। वही अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में 17 फरवरी से खेला जाएगा, जोकि दोनों टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगा। क्योंकि जहां एक तरफ भारतीय टीम अपनी इस बढ़त को बरकरार रखने का पूरा प्रयास करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना चाहेगी, वहीं दूसरी तरफ आस्ट्रेलियाई टीम भी भारतीय टीम की इस बढ़त को तोड़ने का पूरा प्रयास करेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाया मास्टर प्लान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी द्वारा पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर की आलोचना को दरकिनार करते हुए कहा, कि जैसे उनकी टीम पिछले 12 से 18 महीनों तक मैच खेलती रही है, आगे भी वैसे ही टेस्ट मैच खेलती रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया, कि एलन बॉर्डर का हम बहुत अधिक सम्मान करते हैं लेकिन प्रत्येक खिलाड़ी का खेलने का अपना एक अलग तरीका होता है। पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी सकारात्मक नजर आ रही है।
पहले मुकाबले में रणनीति की रही कमी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से कई बड़ी गलतियां सामने आई है, जिसका पछतावा कैरी को बहुत अधिक रहा है।उन्होंने इस बात को खुद स्वीकार किया कि दिल्ली में हमें अपनी वापसी करने और सीरीज बराबर करने के लिए बहुत अधिक सकारात्मक होना होगा।
हम बिल्कुल वैसे ही खेलेंगे, जैसे पिछले कई महीनों से खेलते आ रहे हैं। हमारे सभी विभागों में काफी अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं भले ही हमने अपनी रणनीतियों का प्रयोग नहीं किया जिसके चलते हम अपना पहला मुकाबला गवां बैठे, लेकिन अब हम अगले दौरे के लिए अपनी कमर कस चुके हैं।
भारत को ऐसे करना होगा सामना
इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम के पास मात्र एक विकल्प ही मौजूद है, कि वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे इस सीरीज पर अपना कब्जा कर सके, तभी कहीं जाकर वह अपने इस सपने को पूरा कर पाएगा। अगर देखें तो ऐसा करने के लिए भारतीय टीम के पास बस कुछ कदमों की ही दूरी शेष है, उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का बाल भी बांका नहीं कर सकती।