IND vs AUS : तीसरे टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिखे तेवर, भारत को लेकर टीम के हेड कोच कह गए बड़ी बात

IND vs AUS : अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन मैच हुए हैं, जिनमें भारत को 2 में जीत और ऑस्ट्रेलिया को एक में जीत मिल सकी है। जब पहले दो टेस्ट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा था, उस समय वह अपने आप को बहुत असहज महसूस कर रही थी। लेकिन जैसे ही एक टेस्ट की पहली पारी में उसे जीत मिली, वैसे ही वह सभी बातों को भुला कर अपने पुराने तेवरों में नजर आने लगी। इन्हीं पुराने तेवर के साथ ऑस्ट्रेलियाई कोच द्वारा कुछ बयान दिए गए, जिसमें उन्होंने कहा कि,

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने कहीं बड़ी बात

ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडॉनल्ड द्वारा ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि,

“आप जब भारत में खेलते हैं तो सफलता के लिए आपको परफेक्शन हासिल करना होता है उसके आसपास होना पड़ता है. मुझे लगता है 11 रनों के भीतर छह विकेट गंवाने के अलावा हम उस मैच में उस परफेक्शन के करीब रहे।”

भारतीय परिस्थिति को लेकर कहीं यह बात

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने आगे बताया कि,

“उपमहाद्वीप में हर खिलाड़ी की यात्रा कही से शुरू होती है और मुझे विश्वास है कि खिलाड़ियों का एक समूह है, जो अगली बार अधिक अनुभव के साथ यहां आयेगा और चुनौतियों के लिए तैयार होगा. उपमहाद्वीप के इस भाग (भारत) में अन्य हिस्सों की तुलना में अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।”

ऑस्ट्रेलियाई कोच ने गिनाई अपनी उपलब्धियां

उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगर एक सेशन के दौरान टीम का खराब प्रदर्शन ना होता, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने का मौका होता। उन्होंने आगे कहा कि इंदौर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम का उसकी किस्मत ने भी साथ दिया।

कोच ने आगे बताया कि,

“मार्नुस लाबुशेन नो बॉल पर बोल्ड हुए थे. इसके अलावा हमने अवसरों को भी बखूबी भुनाया. उस्मान ख्वाजा ने उड़ते हुए कैच लपका. लेग स्लिप पर स्टीव स्मिथ के कैच ने इस मुकाबले को जीतने में बड़ा योगदान है. दिल्ली टेस्ट से यदि हम तुलना करें तो स्मिथ ने पहली स्लिप और मैट रेनशॉ ने लेग स्लिप पर एक-एक कैच टपका दिया था. एक घंटे के खराब खेल से हमने सब कुछ गंवा दिया. अच्छा क्रिकेट खेलने के बावजूद हमें इसकी कीमत टेस्ट मैच गंवा कर चुकानी पड़ी।”

Read Also:-जिसे चयनकर्ताओं ने Team India से दिखाया था बाहर का रास्ता, आज अपनी कप्तानी में खिताब जीत दे रहा करारा जवाब