IND vs AUS : भारत के खिलाफ एक दिवसीय सीरीज के लिए हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, मैक्सवेल सहित यह तीन खिलाड़ी करेंगे वापसी

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा की जा चुकी है। इस 16 सदस्यीय टीम में चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे कई बड़े खिलाड़ी अपनी वापसी करने में कामयाब रहे हैं। इस सीरीज में ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की भी वापसी होगी, जोकि पैर की चोट का शिकार हो गए थे। टखने की चोट से जूझते मिशेल मार्श भी टीम में अपनी वापसी कर पाए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अतिरिक्त झाय रिचर्ड्सन जोकि हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे थे, भी टीम में अपनी वापसी करने में कामयाब रहे हैं। एकदिवसीय टीम की कप्तानी की बागडोर पैंट कमिंस के हाथों में सौंपी गई है।

इन सबके अतिरिक्त डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली द्वारा बताया गया, कि साल के आखिरी में भारत में होने वाले आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप से ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास करने का इस सीरीज से बेहतर मौका मिल सकेगा। बेली ने बताया, अब विश्वकप सिर्फ 7 महीने ही दूर है, और भारत में होने वाले यह मैच हमारी तैयारियों की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।” ग्लेन मिशेल और झाय ऐसे सभी महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, जिनका प्रदर्शन देखने के बाद प्रतीत होता है कि अक्टूबर में यह टीम का हिस्सा हो सकते हैं”।

 

अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी दौरा करने वाली टीमों में नाम शामिल है, जोकि लगातार चोट से जूझते नजर आ रहे हैं। और बिना एक भी मैच खेले भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। बेली ने बताया कि, “इस सीरीज का जोश के लिए हिस्सा बनना बहुत बेहतर होगा। लेकिन इंग्लैंड के महत्वपूर्ण दौरे से पहले हमने जरूरी कदम उठाए हैं, जिसमें वह एक अहम खिलाड़ी होंगे।”

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला 17 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला 19 मार्च को वाईजैग और तीसरा एकदिवसीय मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए चयनित ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय सीरीज के लिए चयनित टीम में सम्मिलित खिलाड़ियों में पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा के नाम शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की एकदिवसीय चयनित टीम

भारत की चयनित एक दिवसीय टीम में शामिल खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट के नाम शामिल है।

Read Also:-Ben Stocks : धोनी की टीम के लिए आई बुरी खबर, CSK के भविष्य का कप्तान आईपीएल में नहीं होगा शामिल