IND vs AUS 2nd Test : भारत में क्रिकेट मात्र एक खेल ही नहीं बल्कि धर्म की तरह पूजा जाता है, और इन्हीं कारणों के चलते लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटरों से मिलने के लिए कई हथकंडो से गुजर जाते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच जोकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसे देखने के लिए कई फैंस स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। मैच के दौरान सुरक्षा घेरा तोड़कर एक फैन मैदान में घुस जाता है, तो सिक्योरिटी गार्ड द्वारा उसे घसीट कर मैदान से बाहर निकालना शुरू कर दिया जाता है। एक तरफ जहां बाकी सभी खिलाड़ी इस दृश्य को देख रहे थे, वही सिक्योरिटी अपना काम कर रही थी। वहीं दूसरी तरफ बाउंड्री लाइन के पास खड़े मोहम्मद शमी उस फैन्स को बचाने के लिए आगे बढ़े।
मोहम्मद शमी ने आगे बढ़ते हुए सिक्योरिटी वालों से उस फैन को ना घसीटने के लिए मना किया, और इसके साथ उससे मैदान के बाहर जाने के लिए बोले। वैसे ही वह मैदान से बाहर चला गया। क्रिकेट के मैदान पर इस तरह के दृश्य कई बार सामने आ चुके हैं, जब फैंस अपने क्रिकेटरों से मिलने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर पहुंच जाते हैं।
वहीं अगर इस मैच की बात की जाए, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया गया। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव ही हो सका है, कि सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर की वापसी हो चुकी है। वही उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर द्वारा आस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट की अपेक्षा बेहतर शुरूआत दिलाई गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पहला विकेट लेते हुए डेविड वॉर्नर को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Read Also:-Hardik Pandya ने हिंदू रीति रिवाज के साथ नताशा के साथ रचाई शादी वायरल तस्वीरें