IND vs AUS : 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसमें भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या द्वारा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया गया। वहीं पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 189 रनों पर ही सिमट गई। वहीं जवाब में भारतीय टीम अपने 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रही। इस मुकाबले के दौरान 12 बड़े रिकॉर्ड भी बने, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
1) खेले गए इस मुकाबले के दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 300 मुकाबले पूरे करने में कामयाब रहे।
2) रविंद्र जडेजा और केएल राहुल द्वारा छठे विकेट के लिए चौथी बड़ी साझेदारी की गई।
3) इस मुकाबले के दौरान केएल राहुल अपने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे, इसके साथ ही 75 रनों की नाबाद पारी भी खेली।
4) पिछले 10 सालों से भारतीय टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोई भी मैच नहीं जीत सकी थी, आज वही रिकॉर्ड भारतीय टीम ने तोड़ दिए।
5) भारतीय टीम लगातार आठ वनडे मुकाबले जीतने में कामयाब रही है, ऐसा पूरे इतिहास में सिर्फ 3 बार ही घटित हुआ है।
6) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 144 एकदिवसीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम 80 में तो भारतीय टीम 54 मुकाबले जीतने में कामयाब रही। इनमें से 10 मुकाबलों के कोई भी परिणाम सामने नहीं आ सके।
रिकॉर्ड में स्टार्क का नाम भी शामिल
7) ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक विकेट लेने को लेकर मिचेल स्टार्क ने मिचेल जॉनसन को काफी पीछे छोड़ दिया हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले खिलाड़ी
शेन वार्न – 999 विकेट
ग्लेन मैकग्रैथ – 948 विकेट
ब्रेट ली – 718 विकेट
मिचेल स्टार्क – 591 विकेट
मिशेल जॉनसन – 590 विकेट
8) एक दिवसीय फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श द्वारा 14वां अर्धशतक जड़ा गया।
9) एकदिवसीय क्रिकेट में मिचेल मार्श ने अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं, 5 छक्के इस मुकाबले में भी उन्होंने जड़े।
10) हार्दिक पांड्या स्टीव स्मिथ को एक बार फिर से आउट करने में कामयाब रहे।
एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे अधिक बार स्टीव स्मिथ को आउट करने वाले गेंदबाज
आदिल राशिद – 6 बार
हार्दिक पांड्या – 4 बार