सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में Indian Team के लड़खड़ाए कदम, हो सकता है वर्ल्ड कप के दौरान बहुत बड़ा खतरा

2nd Warm up Match: टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत अब बहुत जल्द ही होने वाली है, जिसके लिए Indian Team बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने अभ्यास सत्र के दौरान मुकाबलों में भाग ले रही है। इसी के चलते टीम इंडिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला गुरुवार 13 अक्टूबर को केएल राहुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम में पर्थ में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को 36 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। हालांकि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली इस मुकाबले का हिस्सा नहीं थे, लेकिन भारतीय टीम की वर्ल्ड कप के दौरान की गई तैयारियों पर यह हार एक बहुत बड़ा प्रश्न साबित हो सकती है।

भारतीय टीम को इस मुकाबले के दौरान मिले 169 रनों के टारगेट में वह मात्र 20 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट पर 132 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी। भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि इस टीम के तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंचने में कामयाब रहे, जिसमें केएल राहुल सबसे अधिक 55 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेल सके, वहीं हार्दिक पांड्या 17 और दिनेश कार्तिक मात्र 10 रनों तक ही पहुंच सके।

फिर नहीं कुछ खास कर सके ऋषभ पंत

ओपनर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर से ओपनिंग के दौरान नाकाम साबित हुए। ऋषभ पंत 11 गेंदों पर मात्र 9 रन ही बनाने में कामयाब रहे। वहीं तीसरे नंबर पर गेंदबाजी करने आए दीपक हुड्डा भी मात्र 6 रनों का ही सफर तय कर सके। पहले टी20 मैच के दौरान भी यह दोनों खिलाड़ी बल्ले से नाकाम साबित हुए। अब टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शायद ही प्लेइंग इलेवन में इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल किया जा सके। क्योंकि इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरना चाहेगी।

पहले मैच के दौरान सूर्य रहे कामयाब

साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले के दौरान ही भारतीय बल्लेबाजी के कदम डगमगा रहे थे, उसी समय धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव धमाकेदार पारी खेलते हुए भारतीय टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में कामयाब रहे। सूर्यकुमार यादव उस मुकाबले के दौरान मात्र 35 गेंदों में 55 रन 3 चौके और 3 छक्के सहित बना सके। अब दूसरे मैच के दौरान इस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के न खेलने का खामियाजा टीम को भुगतना पडा।

अभी और दो अभ्यास मैच खेलेगा भारत

अभी भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप मेगा इवेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अभ्यास मैच और खेलने हैं। जिसके चलते भारतीय टीम विश्व कप के लिए की गई अपनी तैयारियों को और भी अधिक बेहतर करना चाहेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान टीम इंडिया का पहला मैच अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को है। इसके बाद ग्रुप -A की रनर अप टीम से 27 अक्टूबर को उसका मुकाबला होना है। फिर 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका, और 2 नवंबर को बांग्लादेशी टीम के साथ ‘मेन इन ब्लू’ की भिड़ंत होगी। इसके बाद 6 नवंबर को ग्रुप- B की विनर टीम का सामना टीम इंडिया के साथ होना है।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारत के मुकाबले

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला 23 अक्टूबर दोपहर 1:30 पर (मेलबर्न) में होना है।

भारत बनाम ग्रुप ए रनर- अप 27 अक्टूबर दोपहर 12:30 बजे (सिडनी) में खेला जाएगा।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच का मुकाबला 30 अक्टूबर शाम 4:30 बजे (पर्थ) में होगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच दोपहर 1:30 बजे 2 नवंबर को (एडिलेड) में इस मुकाबले का आयोजन होगा।

भारत और ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर, दोपहर 1:30 बजे (मेलबर्न) में होगा।

Read Also:-T20 World Cup: वार्मअप मैच में फिसड्डी साबित हो गए रोहित शर्मा, हर जगह से मिल रही हार