IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जोकि सीरीज का अंतिम और निर्णायक टेस्ट मैच है। 9 फरवरी से शुरू होने वाली इस सीरीज की शुरुआत के समय भारतीय टीम के उप कप्तान केएल राहुल थे।
लेकिन आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए वह टीम से बाहर कर दिए गए हैं। अब बीसीसीआई ने अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए किसी भी खिलाड़ी को उप कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सौंपी है। लेकिन अब चौथे टेस्ट मैच के लिए दूसरे दिन भारत का एक खिलाड़ी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी करता नजर आएगा। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी।
रोहित की गैरमौजूदगी में चेतेश्वर पुजारा ने संभाली कमान
दूसरे दिन चाय के बाद जब भारतीय टीम मैदान पर खेलने के लिए उतरी, उस समय रोहित शर्मा मैदान पर नजर नहीं आए। लेकिन इस टी ब्रेक के बाद उस्मान ख्वाजा अक्षर पटेल की अगली ही गेंद पर चकमा खा गए। अक्षर पटेल द्वारा एलबीडब्ल्यू की अपील की गई लेकिन अंपायर द्वारा इसे नकार दिया गया। जब अंपायर ने अक्षर पटेल की अपील को स्वीकार नहीं किया तो डीआरएस की मांग की गई।
जानकारी के लिए बता दें कि डीआरएस की मांग एक कप्तान के द्वारा की जाती है। लेकिन जब कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर मौजूद थे ही नहीं, तो उनके स्थान पर चेतेश्वर पुजारा द्वारा रिव्यू मांगा गया। यानी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के दौरान स्टैंंडइन कप्तान की भूमिका में चेतेश्वर पुजारा मौजूद थे। अगर टीम में कोई उप कप्तान होता है, तो वह कप्तान की जगह उनकी इस जिम्मेदारी को निभाता है। लेकिन जब चेतेश्वर पुजारा के द्वारा रिव्यू लिया गया, तो इसका मतलब स्पष्ट है कि चेतेश्वर पुजारा ही उपकप्तान है। हालांकि इस रिव्यू पर भारत को बड़ा फायदा हुआ और उस्मान ख्वाजा 180 रनों पर खेल कर आउट हो गए।
ग्रीन और ख्वाजा ने जड़ा शतक
वही अगर दूसरे दिन के खेल की बात की जाए, तो अहमदाबाद टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दौरान जमकर जंग जारी रही। पहले सेशन के दौरान आस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन और उस्मान ख्वाजा द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की गई। दोनों ही बल्लेबाजों द्वारा पहले सेशन के दौरान 1 भी विकेट नहीं गिरने दिए गए। उस्मान ख्वाजा इस बीच अपने 150 रन पूरे करने में कामयाब रहे जबकि कैमरन ग्रीन द्वारा टेस्ट करियर का अपना पहला शतक जड़ा गया, लेकिन इसके बाद दूसरे सेशन में भारतीय टीम अपनी वापसी करने में कामयाब रही।
भारतीय टीम की तरफ से दूसरे ही सेशन में आर अश्विन द्वारा एक ही ओवर में पहले कैमरन ग्रीन और फिर एलेक्स कैरी को आउट किया गया। इसके कुछ ही समय बाद रविचंद्रन अश्विन द्वारा मिचेल स्टार्क को आउट कर दिया गया। अब अंतिम सेशन में भी 3 विकेट गिरे जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम 480 रनों पर समेट दी गई। भारत की तरफ से सर्वाधिक 6 विकेट रविचंद्रन अश्विन द्वारा हासिल किए गए।
Read Also:-WPL 2023 : कदमों का इस्तेमाल कर राधा यादव ने लगाया छक्का, वीडियो देख नहीं कर सकेंगे यकीन