IPL 2023 : भारत के सुपरस्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। पहले वह चोट के कारण सिर्फ एशिया कब से ही बाहर थे, लेकिन अब उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। खबर आ रही है, कि आईपीएल में भी जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं हो सकेंगे। अगर ऐसा हुआ, तो उनके रिप्लेस पर कौन से तीन गेंदबाज उनकी जगह ले सकते हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में
संदीप शर्मा
आईपीएल के दौरान संदीप शर्मा अलग-अलग टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। उन्हें भारतीय पिचों का विशेष अनुभव है, जिसका इस्तेमाल वे अपनी गेंदबाजी के दौरान कर सकते हैं।
शुरुआती ओवर्स में स्विंग के बादशाह माने जाने वाले संदीप शर्मा गेंद को लहराने की कला जानते हैं। आईपीएल के दौरान वह 104 मैचों में 114 विकेट झटकने में कामयाब रहे। वहीं इस दौरान उनका औसत 7.77 कर रहा है।
धवल कुलकर्णी
आईपीएल के अनुभवी गेंदबाजों में धवल कुलकर्णी का नाम भी शामिल है। वह रोहित शर्मा के खास दोस्तों में से एक हैं। लाइन लेंथ को लेकर पक्के होने के कारण धवल छोटे फॉर्मेट में काफी कामयाब साबित होते हैं।
ऐसी स्थिति में अगर सब सही रहा, तो जसप्रीत बुमराह की जगह धवल कुलकर्णी को शामिल किया जा सकता है। अगर धवल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो आईपीएल में 92 मैचों में वह 86 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
वरुण आरोन
तीसरे गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह की जगह लेने की काबिलियत वरुण आरोन रखते हैं। मुंबई इंडियंस को स्विंग की जगह अगर किसी ऐसे गेंदबाज की आवश्यकता हो, जिसका पेस काफी शानदार रहा हो। ऐसी स्थिति में आरोन का पेस 145 प्लस है, जोकि अंतिम ओवर के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हैं। अपने आईपीएल करियर में वह 52 मैचों में 44 विकेट झटकने में कामयाब रहे हैं।