WTC Final : मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसे लेकर दोनों ही टीमों के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए जंग बरकरार है। वर्तमान समय में ऑस्ट्रेलियाई टीम तो फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुकी है, लेकिन भारत और श्रीलंका की टीमें अभी भी फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है। दोनों ही टीमों के बीच दो अलग-अलग जगहों और दो अलग-अलग टीमों के खिलाफ मुकाबले खेले जा रहे हैं।
दोनों ही टीमों के मैच का परिणाम एक-दूसरे का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला खेलना सुनिश्चित करेगा। जिसके चलते सबकी निगाहें दोनों टीमों के टेस्ट मैचों पर टिकी हुई है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की कैसी परिस्थिति है, और किस तरह से वह फाइनल में जगह बनाने को लेकर संघर्ष कर रही हैं।
भारत कैसे पहुंचेगा फाइनल में
अगर भारतीय टीम की बात की जाए तो इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसका नतीजा ही भारतीय टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह न सुनिश्चित करेगा। अगर भारतीय टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रही, तो वह सीधे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर लेगी और श्रीलंकाई टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर हो जाएगी।
लेकिन अगर भारतीय टीम इस मैच को ड्रा कराती है, या उसकी इस मैच में हार होती है तो फिर श्रीलंका और न्यूजीलैंड मैच उनके नतीजों पर भारतीय टीम को निर्भर रहना होगा। भारतीय टीम को इस बात के लिए प्रार्थना करनी होगी, कि किसी भी कीमत पर श्रीलंका टेस्ट सीरीज 2-0 से हार जाए या फिर 1-0 से हार जाए। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम बिना मैच जीते भी फाइनल में प्रवेश कर सकेगी, और 7 जून को द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना फाइनल मुकाबला खेल सकेगी।
श्रीलंका की राह बहुत मुश्किल
अब अगर श्रीलंका टीम की बात की जाए, तो इस समय श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। अगर श्रीलंका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करनी है, तो सबसे पहले उसे न्यूजीलैंड को 2-0 से हराना होगा यदि ऐसा करने में टीम कामयाब रही, तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वह प्रवेश कर सकेगी।
लेकिन अगर किन्ही कारणों के चलते भारतीय टीम इस सीरीज को हार जाती है या अंतिम टेस्ट मैच भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत जाती है, तो फिर वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो जाएगी। इन्हीं कारणों के चलते किसी भी कीमत में श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी सीरीज जीतना ही होगा। और टीम को इस बात की दुआ भी करनी होगी, कि भारत अंतिम टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार जाए तभी श्रीलंकाई टीम को 7 जून को द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलने को मिल सकेगा।