ICC T20 WC 2022 : सुपर 12 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा 5 रनों से बांग्लादेश क्रिकेट टीम को परास्त किया गया। इस मैच के दौरान ICC T20 World Cup के कुल 35 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें ग्रुप 1 की कुल 6 टीमों द्वारा चार मैच खेले गए हैं। इन 6 टीमों में न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त ग्रुप -2 की 6 टीमों में जिनमें दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, जिंबाब्वे और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए कि 35 मैच के बाद पॉइंट टेबल की अपडेट क्या है।
आस्ट्रेलिया हो सकती है ग्रुप से बाहर
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड आयरलैंड ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के नाम शामिल है। जिनके द्वारा चार – चार मैच खेले जा चुके हैं। इसमें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम चार मैचों के दौरान दो जीत, और एक हार इसके साथ ही बेनतीजा मैच के बाद 5 अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद है।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम चार मैचों में से दो में जीत एक में हार और एक बेनतीजा मैच के लिए 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
श्रीलंका क्रिकेट टीम 4 मैचों में से दो जीत और दो हार के बाद 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।
आयरलैंड क्रिकेट टीम खेले गए चार मैचों में से एक जीत, दो हार और एक बेनतीजा मैच के बाद 3 अंक के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 4 मैचों में से दो हार और दो बेनतीजा मैचों के बाद अंतिम स्थान पर मौजूद है।
आयरलैंड और अफगानिस्तान इस ग्रुप से पूरी तरह से बाहर हैं।
ग्रुप 2 के दौरान पाकिस्तान कर पाएगी सेमीफाइनल में प्रवेश
भारतीय टीम ग्रुप 2 में चार मैचों में तीन जीत और एक हार के बाद 6 अंक के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। वही साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचों में दो जीत और एक बेनतीजा मैच के बाद 5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। वही बांग्लादेशी क्रिकेट टीम दो जीत और दो हार के बाद 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।
चार मैचों में एक जीत और दो हार के बाद जिंबाब्वे क्रिकेट टीम 3 अंक के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है। वहीं पाकिस्तानी क्रिकेट टीम तीन मैचों के दौरान एक जीत और दो हार के बाद 2 अंक के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है। चार मैचों में 2 अंक के साथ नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम अंतिम पायदान पर मौजूद है। वही नीदरलैंड्स टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। अगर पाकिस्तानी टीम अपने शेष बचे दो मैच जीत जाती है, तो सेमीफाइनल में जाने की उसकी जगह निश्चित बन जाएगी।
भारतीय टीम में अभी 6 अंक बाकी हैं, अगर भारत का अंतिम मैच ड्रा हो जाता है, या फिर टीम इंडिया हार जाती है। तो फिर उसके 6 अंक होंगे या 7, ऐसी सिचुएशन में पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकती है। और भारत और साउथ अफ्रीका में से कोई एक टीम बाहर जा सकती है।
Read Also:-ZIM vs NED: पॉल वैन मीकेरेन ने फेंकी शानदार गेंद, हैरान रह गया बैटर