ICC Rankings : टी-20 में सूर्य सूर्यकुमार यादव की शानदार फॉर्म के कारण मराणाया रिजवान की कुर्सी पर संकट

ICC Rankings: आईसीसी की तरफ से भारत-दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के समाप्त होने के बाद एक नई रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें भारत के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने शानदार प्रदर्शन के कारण नंबर वन की कुर्सी के काफी करीब पहुंच चुके हैं। वहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अभी पहले स्थान पर ही बने हुए हैं लेकिन अब सूर्यकुमार यादव और रिजवान के बीच का अंतर घटकर मात्र 16 अंक का रह गया है जहां रिजवान 854 अंक पर है वही सूर्य 838 रंग पर पहुंच चुके हैं।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दौरान सूर्य द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन किया गया था शुरुआत के दो मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण सूर्या अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। तीन मैचों के दौरान सूर्य उनसे 50 की औसत और 195 08 के स्ट्राइक रेट के साथ 119 रन बना सके 32 वर्षीय बल्लेबाज आपने जिस तरह की फॉर्म में इस समय नजर आ रहा है उसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वर्ल्ड कप के दौरान सूर्य के पास रिजवान से आगे निकलने का एक अच्छा मौका मौजूद है।

सूर्या निकल सकते थे रिजवान से कहीं आगे

अगर रिजवान की बात की जाए तो उनके द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ सात मैचों की सीरीज में खूब रन बनाते हुए 316 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे। लेकिन उनके द्वारा छठे मैच के दौरान बाहर और आखिरी मैच के दौरान मात्र 1 रन बनाने के कारण वह अपने महत्वपूर्ण पॉइंट को गवा बैठे। आईसीसी के मुताबिक अगर सूर्यकुमार यादव द्वारा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया जाता तो मैं रिजवान से कहीं आगे निकल सकते थे।

बल्लेबाजों में राहुल को 7 स्थान का फायदा

नई टी20 रैंकिंग के दौरान पहले स्थान पर मोहम्मद रिजवान, वहीं दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव शामिल है। पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर मौजूद है। जबकि दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम, चौथे स्थान पर काबिज है। इसके साथ-साथ डेविड मलान पांचवें स्थान पर मौजूद है। अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए, तो सलामी बल्लेबाज केएल राहुल साथ में स्थान के फायदे के साथ साथ 14वें स्थान पर पहुंच चुके है।वही रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस रैंकिंग के दौरान नुकसान का सामना करना पड़ा है। रैंकिंग के दौरान फायदा उठाने वाले खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक (8 स्थान के फायदे के साथ 12वें), रिली रोसू (23 स्थान के साथ 20वें) जबकि मिलर (10 स्थान के साथ 29वें) नंबर पर पहुंच चुके हैं।

गेंदबाजों में हेजलवुड आगे, अश्विन को फायदा

भारत के लहजे से गेंदबाजी रैंकिंग के दौरान रविचंद्रन अश्विन 28 स्थान के फायदे के साथ 20वें नंबर पर काबिज हो गए। वही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपने दमदार प्रदर्शन के चलते पहले स्थान पर मौजूद है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी और इंग्लैंड के आदिल रशीद को टॉप 10 के दौरान नुकसान का सामना करना पड़ा, और यह दोनों खिलाड़ी पांचवें और छठे स्थान पर नीचे पहुंच गए। वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे, श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा 2-2 अंको के फायदे के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि गेंदबाजों की टॉप 10 रैंकिंग की लिस्ट में हेजलवुड के अतिरिक्त बाकी सभी स्पिनर मौजूद हैं।

ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हार्दिक को नुकसान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार्दिक पांड्या का टी20 सीरीज में शामिल ना होने के कारण इस रैंकिंग में उन्हें एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा। जिसके चलते वह अब पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। वही पहले स्थान पर अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी काबिज है।

Read Also:-Surya Kumar yadav: विराट कोहली की गलती सूर्यकुमार यादव के लिए पड़ी भारी, नहीं बन पाएंगे टी20 में नंबर वन