ICC : ने हरमनप्रीत कौर और रिजवान को दिया खास इनाम मैच में किया था शानदार प्रदर्शन

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को उनके द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)की तरफ से इन दोनों ही खिलाड़ियों को उनके वर्ग के अनुरूप सितंबर महीने का बेस्ट क्रिकेटर चुन कर दिया गया है।

इंग्लैंड में किया हरमनप्रीत कौर ने कमाल

इस अवार्ड को पाने के लिए हरमनप्रीत कौर द्वारा अपने साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को पछाड़ दिया गया। अभी हाल ही में हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत में मैच जिताऊ पारी खेलने में कामयाब रहीं। उनके द्वारा सितंबर माह में इंग्लैंड में वनडे सीरीज के दौरान 221 की औसत और 103.27 के स्ट्राइक रेट के साथ 221 रन बनाए गए। और टूर्नामेंट के दौरान सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं।

पहले वनडे मैच के दौरान हरमनप्रीत कौर द्वारा 74 रनों की नाबाद पारी खेली गई। वहीं दूसरे वनडे के दौरान वह‌ 111 गेंदों में 143 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब रही। भारतीय टीम उनकी कप्तानी के दौरान पहली बार इंग्लैंड में क्लीन स्वीप का इतिहास रच सकी है। 1999 के बाद इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम की यह पहली सीरीज जीत थी।

टी20 में रहा रिजवान का दबदबा

अगर बात पुरुष वर्ग की हो रही हो, तो पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी उनके द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल सका। इस दौरान रिजवान भारतीय स्पिन ऑलराउंडर पटेल और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को पछाड़ने में कामयाब रहे। सितंबर का महीना मोहम्मद रिजवान के लिए बहुत ही लकी साबित हुआ। उनके द्वारा टी20 में लगातार एक के बाद एक बेहतरीन और मैच जिताऊ पारियां खेली गई। पिछले महीने उनके द्वारा 10 मैचों के दौरान 7 अर्धशतकीय पारियां खेली गई, इसमें वह एशिया कप में लगातार हांगकांग और फिर भारत के खिलाफ 70 से अधिक रन बना सके। जहां एशिया कप के दौरान वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहें, वही उनके द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों की सीरीज में 63.20 की औसत से 316 रन बनाए गए।

Read Also:-पहला शतक लगाने से 7 रनों की दूरी पर रुका Ishan kishan का बल्ला, जीवन भर रहेगा मलाल