ICC Awards : साल के आखिरी में ICC की तरफ से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए इनाम दिए जाते हैं। साल 2022 से संबंधित अवार्ड की घोषणा की जा चुकी है, जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम क्रिकेटर ऑफ द ईयर से नवाजे गए हैं।
इसके साथ-साथ बाबर आजम एकदिवसीय प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे हैं। आईसीसी की टीम द्वारा एकदिवसीय टीम का कप्तान भी बाबर आजम को बनाया गया है। वही टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स बनाए गए हैं।
भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार
आइए जानते हैं, कि घोषित किए गए इन अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों की अहमियत कहां तक बरकरार है। आईसीसी द्वारा क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव T20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। वहीं इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज T20 के कप्तान बनाए गए हैं। साथ ही टी20 में सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ विराट कोहली और हार्दिक पांड्या भी मौजूद है।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईसीसी द्वारा टेस्ट टीम में शामिल किए गए हैं। वही अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेजतर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज को एकदिवसीय टीम में मौका दिया गया है। वही साउथ अफ्रीका के उभरते तेज गेंदबाज मार्को जैनसन साल 2022 के ‘इमर्जिंग प्लेयर’ चुने गए हैं।
वहीं अगर महिला क्रिकेट की बात की जाए, तो इंग्लिश खिलाड़ी नेट साइबर ने बाजी मारी है। इसके साथ-साथ भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से नवाजा गया है।
सूर्यकुमार यादव का जलवा बरकरार
मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ T20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का पिछला साल काफी बेहतरीन गुजरा है। पिछले साल इस धाकड़ बल्लेबाज ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 1 हजार से अधिक रन बनाए थे। एक कैलेंडर वर्ष में सूर्यकुमार यादव के नाम सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। अपने छोटे से करियर के दौरान इस खिलाड़ी ने तीन शतक जड़े हैं।
अब तक 45 पारी में वह कुल 1578 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पिछली जुलाई में सूर्यकुमार यादव ने अपना पहला टी20 शतक जड़ा था। फिर नवंबर में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 गेंदों पर 111 रन बनाए। सूर्यकुमार का नाम T20 इतिहास के उन बल्लेबाजों में शामिल है,जिनके इस फॉर्मेट में 3 या उससे अधिक शतक दर्ज हैं।