ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेला जा रहा T20 World Cup 2022 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जिसके सेमीफाइनल मुकाबले के लिए चारो टीमें तंय की जा चुकी है। ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को, तो वही ग्रुप 2 से भारत और पाकिस्तान की टीमें आखिरी चार में अपना स्थान पक्का कर चुकी है। World Cup का पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 9 नवंबर को, तो वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।
टीमों का सेमीफाइनल में शामिल होने के लिए जगह बनाने तक का खेल काफी रोमांचक रहा है। जिसके चलते शुरुआत में ही वेस्टइंडीज को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। उसके बाद जिंबाब्वे द्वारा पाकिस्तान को हराकर लगभग बाहर ही कर दिया गया था, लेकिन ऐसा एक चमत्कार सामने आया कि शुरुआत में बेहतर स्थिति में नजर आ रही दक्षिण अफ्रीका के बाहर होने के कारण पाकिस्तान को सेमीफाइनल में एक जबरदस्त एंट्री मिल गई। जिसकी उम्मीद तो पाकिस्तान को खुद भी नहीं थी। इन्हीं कारणों के चलते क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है, क्योंकि यहां पर कब मामला उलट जाए, इसको कोई पहले से नहीं बयां कर सकता।
इस पूरे T20 वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट के दौरान रोमांचक तड़का नजर आया अब कुछ ऐसे ही रोमांचक मुकाबले होने की उम्मीद सेमीफाइनल और फाइनल में भी लगाई जा रही है।
आइए अब बात करते हैं, कि इस हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट के फाइनल और सेमीफाइनल का सीधा प्रसारण कहां कब और कैसे देखा जा सकता है।
T20 World Cup के सेमीफाइनल और फाइनल का कार्यक्रम
पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच 9 नवंबर को होगा।
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को होगा।
कहां होगा न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान का पहला सेमीफाइनल मुकाबला
पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान के बीच 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड सिडनी में खेला जाएगा।
क्या होगा न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान के पहले सेमीफाइनल मुकाबले के शुरू होने का समय
भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान के बीच पहले सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत होगी।
किस चैनल्स पर देखा जाएगा न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान के पहले सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण
भारत में इस सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल पर होगा।
कहां होगी भारत vs इंग्लैंड के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉट स्टार एप उपलब्ध होगी।
T20 World Cup का फाइनल मुकाबला
इस T20 World Cup का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को होगा जिसके लिए अभी टीमें निर्धारित नहीं हो सकी है।
T20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मेलबर्न में खेला जाएगा, जोकि भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 से शुरू होगा। इस विश्व कप के फाइनल का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इस विश्व कप के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकेंगे।
Read Also:-ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने Suryakumar Yadav की तारीफ में काढे कसीदे