ये रही Team India Selectors के बर्खास्त होने की बड़ी वजह

Team India Selectors : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान टीम इंडिया को मिली शिकस्त के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में एक तूफान सा आ गया है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयनकर्ता समिति को BCCI ने बर्खास्त कर दिया है। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते चर्चाओं में रही, लेकिन इसके साथ-साथ उसके साथ कई विवाद भी जुड़े रहे। इन विवादों में चयनकर्ता समिति भी हमेशा केंद्र में रही। आइए डालते हैं, ऐसे ही कुछ मसलों पर एक नजर।

विराट कोहली से विवाद

पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ ही चेतन शर्मा की अगुवाई वाली कमेटी का पहला बड़ा विवाद घटित हुआ। जब टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली द्वारा टी20 की कप्तानी छोड़ी गई। उसके बाद विराट से वनडे की कप्तानी भी ले ली गई। फिर विराट ने टेस्ट की कप्तानी को भी छोड़ दिया। इस दौरान दोनों तरफ से काफी बयान दिए गए, लेकिन कोहली और चयनकर्ताओं के बयान में बहुत अधिक अंतर नजर आया।

राहुल द्रविड़ की नाराजगी

रिपोर्टस के अनुसार चयनकर्ता समिति का विवाद हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी हुआ, जोकि प्रैक्टिस सेशन में चयनकर्ताओं के दखलंदाजी को लेकर था। दावा किया गया कि प्रैक्टिस सेशन में कुछ चयनकर्ता आते थे, जिसको लेकर टीम मैनेजमेंट की तरफ से आपत्ति जताई गई, जिसके चलते आईपीएल 2022 के दौरान राहुल द्रविड़ और चेतन शर्मा के बीच काफी विवाद हुआ था।

कप्तान ही कप्तान

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक चयनकर्ताओं द्वारा जिस तरह से 2021 के वर्ल्ड कप से लेकर 2022 के वर्ल्ड कप के बीच कई कप्तान बदले गए। उससे कोई सही संदेश नहीं मिल सका। इस दौरान लगभग आधा दर्जन कप्तानों को बदला गया, ऐसी स्थिति में कन्फ्यूजन होना तो बनता ही है। इसके साथ-साथ वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर जैसे चीजों में बिगाड़ हुआ, वैसे ही मुश्किलें भी बहुत अधिक बढ़
गई।

एशिया कप वर्ल्ड कप में मिली हार

टीम इंडिया को द्विपक्षीय सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद लगातार जीत मिली, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में कभी सफलता नहीं मिल सकी। टीम इंडिया की एशिया कप के दौरान भी हार हुई, उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भी उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा। विराट कोहली के समय भी आईसीसी ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा मसला था। टीम का चयन जिस तरह से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ, उस पर टीम मैनेजमेंट के साथ-साथ इस समय चयनकर्ता भी निशाने पर रहे।

आपको बता दें, कि जब अचानक से यह बात सामने आने लगी, कि अलग-अलग कप्तानों का फॉर्मूला टीम इंडिया में अब सामने आ सकता है। तो बीसीसीआई द्वारा नई चयन समिति की तलाश शुरू कर दी गई, अब नई लीडरशिप और नए फार्मूले की बारी है, जिसके द्वारा 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टी20 टीम को तैयार किया जा सके।

Read Also:-BCCI ले सकती है बड़ा फैसला, छिन सकती है रोहित शर्मा की कप्तानी