Indian cricket Team: T20 World Cup 2022 का दौर समाप्त होने के बाद अब Team India न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। जिसके लिए टीम के कई खिलाड़ी न्यूजीलैंड दौरे पर भी पहुंच चुके हैं।
T20 टीम की कमान टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी Hardik Pandya के हाथों में होगी। एक ऐसे खिलाड़ी को पांड्या की कप्तानी के दौरान चांस नहीं मिल सका है जो उनकी कप्तानी के दौरान टीम से बाहर किया गया था।
पांड्या की वापसी के बाद से ही हुआ बाहर
युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किए गए हैं। आईपीएल 2022 के बाद से ही व्यंकटेश अय्यर द्वारा टीम इंडिया के लिए एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला गया है, हार्दिक पांड्या के जैसे ही विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए वेंकटेश अय्यर मशहूर हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते व्यंकटेश को टीम में चांस नहीं मिल रहा है।
हार्दिक की कमी को किया था पूरा
T20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही हार्दिक पांड्या चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। हार्दिक पांड्या के रिप्लेस पर काफी समय तक टीम इंडिया की पहली पसंद वेंकटेश अय्यर ही रहे थे। रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान भारतीय टीम के लिए वेंकटेश अय्यर द्वारा अपना पदार्पण किया गया था। लेकिन जैसे ही टीम में हार्दिक पांड्या की वापसी हुई, उसके बाद से व्यंकटेश अय्यर को एक भी मैच खेलने का चांस नहीं मिल सका।
टीम इंडिया में रहा बेहतरीन प्रदर्शन
भारतीय टीम के लिए वेंकटेश अय्यर 9 टी20 मैचों के दौरान 133 रन बनाने में कामयाब रहे, इसके साथ ही उन्होंने 5 विकेट भी हासिल किए। वही उनके द्वारा भारतीय टीम की तरफ से दो T20 मैच भी खेले गए हैं। आईपीएल 2022 के बाद वेंकटेश साउथ अफ्रीका सीरीज और आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड भी चुने गए थे। लेकिन इसके बावजूद भी वह एक बार भी प्लेइंग XI में शामिल नहीं किए जा सके।
Read Also:-इस दिग्गज Players ने तूफानी रफ्तार से जड़ा दोहरा शतक