Hardik Pandya ने हिंदू रीति रिवाज के साथ नताशा के साथ रचाई शादी वायरल तस्वीरें

जहां वेलेंटाइन डे के खास मौके पर 14 फरवरी को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी Hardik Pandya द्वारा नताशा स्टेनकोविक के साथ क्रिश्चियन रीत रिवाज के अनुसार शादी रचाई गई, वही 16 फरवरी को उन्होंने अपनी शादी हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार रचाई। जिसका पूरा आयोजन राजस्थान के उदयपुर में किया गया था। अपनी शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर इस कपल के द्वारा वायरल करते हुए लिखा गया कि, यह अभी और हमेशा के लिए।

सोशल मीडिया पर इस कपल की तस्वीरें आने के बाद तेजी के साथ वायरल हो रही है, जहां अपनी इन तस्वीरों में इस कपल को रॉयल लुक में देखा जा सकता है, वही नताशा रेड और गोल्डन लहंगे में नजर आ रही हैं। नताशा अपने इस लुक में गजब ढा रही हैं, वही हार्दिक क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं।

इससे पहले हार्दिक पांड्या ने 14 फरवरी मंगलवार को नताशा के साथ क्रिश्चियन रीत रिवाजों के साथ विवाह किया था, जिसमें उनके परिवार के लोगों सहित कुछ मेहमान भी सम्मिलित हुए थे। हार्दिक पांड्या ने अपनी संपन्न हुई शादी के बाद इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है, कि हमने वैलेंटाइन डे के इस सुनहरे मौके को कुछ इस अंदाज में मनाया है, जिसके बारे में हमने कभी 3 साल पहले सोचा था। अपने इस खास मौके पर हम अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी को लेकर बहुत अधिक खुश हैं।

साल 2020 में हुई थी उनकी शादी

हार्दिक पांड्या ने साल 2020 में कोरोना मरीज के चलते नताशा स्टेनकोविक के साथ परिवार और कुछ अन्य लोगों की मौजूदगी में एक छोटे से समारोह के दौरान विवाह कर लिया था। उनका एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है, वह जुलाई 2020 में पैदा हुआ था। उदयपुर में संपन्न हुए समारोह के बाद अब पूरा परिवार मुंबई लौट चुका है।

हार्दिक पांड्या के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछला 1 साल बेहद शानदार रहा है। T20 फॉर्मेट में रोहित की गैरमौजूदगी के दौरान हार्दिक पांड्या ने टीम के नेतृत्व को बहुत ही बेहतर तरीके से संभाला। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम अब तक 11 मैच खेली है। जिसमें 8 में उसे जीत मिल सकी है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा था।

Read Also:-स्टिंग ऑपरेशन के बाद जय शाह ने लिया एक्शन, BCCI चीफ सिलेक्टर Chetan Sharma ने अपने पद से दिया इस्तीफा