Playing XI : भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 Series 27 जनवरी से शुरू होने जा रही है। जिसका पहला मैच रांची के JSCA क्रिकेट स्टेडियम में 27 जनवरी शुक्रवार (आज) खेला जाएगा। एकदिवसीय सीरीज के जैसे ही T20 सीरीज भी तीन मैचों की ही होगी, जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे।
T20 सीरीज में हमें सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आएंगे। वही सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का भी इस सीरीज के लिए चयन किया गया है। लेकिन पृथ्वी शॉ को लेकर हार्दिक पांड्या ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि शायद ही पृथ्वी शॉ को T20 सीरीज में खेलने का मौका मिल सके।
हार्दिक शुभमन गिल से हैं प्रभावित
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया, कि गिल के साथ ईशान किशन भी ओपनिंग करने वाले हैं, हार्दिक ने बताया,
‘शुभमन ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, और सीरीज में वह पारी की शुरुआत करेंगे। जिस तरह से वह बल्लेबाजी करता नजर आ रहा है, उसका टीम में चयन होना तंय है।’
वहीं दूसरी तरफ दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी ईशान किशन भी दो कारणों के चलते टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकेंगे। एक तो ईशान किशन बाएं हाथ के बल्लेबाज है और दूसरा वह मौजूदा समय में काफी बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
अपनी गेंदबाजी को लेकर हार्दिक ने कहा
हार्दिक ने बताया,
‘उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करना बहुत पसंद है। उन्होंने कहा मैंने हमेशा से ही नई गेंद से गेंदबाजी करने का आनंद उठाया है। जब भी मैं नेट्स में गेंदबाजी करता हूं, तो मैं नई गेंद ही उठाता हूं, मैं पुरानी गेंद का आदी हूं, इसलिए पुरानी गेंद से ज्यादा अभ्यास करने की जरूरत महसूस नहीं होती। इससे मैच के हालातों में भी मदद मिली है।’
जितेश शर्मा पर हार्दिक ने दिया बयान
विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को उनके बेहतरीन और शानदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। हार्दिक पांड्या ने इस खिलाड़ी के बारे में बोलते हुए बताया,
‘हमारी रणनीति मैदान पर दिखेगी, जितेश को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया है। दुर्भाग्य से संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं और जितेश को मौका मिल गया है’।
Read Also:-इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने खुद को बताया Virat Kohli से भी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर