आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच KL Rahul को लेकर हो रही जुबानी जंग के बीच भारतीय टीम के ओपनर का , बीच बचाव हरभजन सिंह द्वारा किया गया है। पूर्व स्पिनर द्वारा कहा गया कि, केएल राहुल से कोई बड़ा क्राइम नहीं हुआ है। कृपया उन्हें उनके हाल पर छोड़ दीजिए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही चार टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल मात्र 20 रन बना सके। वही दिल्ली टेस्ट में भी पहली पारी में सिर्फ 17 और दूसरी पारी में मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके चलते केएल राहुल सबकी नजरों में खटक रहे हैं। केएल राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच हुई झड़प काफी हद तक बढ़ती चली गई। बात इतनी बढ़ गई कि, आकाश चोपड़ा द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर वेंकटेश प्रसाद को एजेंडा फैलाने वाला तक कह दिया गया। वही पूर्व तेज गेंदबाज द्वारा भी जबरदस्त ट्वीट कर करारा जवाब दिया।
वेंकटेश प्रसाद ने बताया आकाश चोपड़ा ने मुझे नीचे गिराने वाला ऐसा वीडियो बनाया। जिसके चलते मुझे उन्हें सार्वजनिक रूप से जवाब देना पड़ रहा है। रोहित शर्मा को लेकर वेंकटेश द्वारा किया गया आकाश का पुराना ट्वीट भी शेयर किया गया, जिसमें रोहित शर्मा को टीम से बाहर करने की बात भी लिखी गई है।
‘राहुल टॉप प्लेयर है, सबके साथ ऐसा होता है’
आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद के बीच की जंग में हरभजन सिंह ने शामिल होते हुए बताया कि, क्या केएल राहुल को हम सब लोग मिलकर उसके हाल पर छोड़ सकते हैं। वह किसी प्रकार का दोषी नहीं है, किसी प्रकार का कोई क्राइम नहीं किया है। इसके साथ-साथ हरभजन ने ट्वीट करते हुए बताया, कि केएल राहुल भी एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है। हम सब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे दौर से गुजर चुके हैं। ऐसा कोई पहली बार या आखिरी बार नहीं हुआ है। इसलिए वह भी अपनी वापसी करने में कामयाब होगा।इस बात का आपको हमेशा ध्यान रखना होगा, कि वह आपका अपना ही खिलाड़ी है। जिसके चलते उसे बैक करिए।
इससे पहले केएल राहुल को ha द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेकर घरेलू क्रिकेट में खेलने की सलाह दी गई थी। पूर्व ऑफ स्पिनर द्वारा बताया गया था, कि समय निकाल कर केएल राहुल को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने चाहिए। जहां रन बनाकर वह अपना आत्मविश्वास हासिल कर सकेगा। केएल राहुल एक क्वालिटी प्लेयर है, जिसमें किसी को किसी प्रकार का कोई संशय नहीं है।