इंदौर टेस्ट मैच से पहले कौन होगा Team India का उप कप्तान, हरभजन सिंह ने बताया इस दिग्गज ऑलराउंडर का नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें Team India जीत हासिल कर इन दोनों सीरीजों से 2-0 बढ़त बना चुकी है। इन दोनों ही टेस्ट मैचों में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा द्वारा बेहद शानदार प्रदर्शन किया गया। उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह द्वारा एक बड़ा बयान जारी किया गया।

हरभजन सिंह ने कह दी बड़ी बात

तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम का उप कप्तान रविंद्र जडेजा को बनाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जडेजा‌ में गेंद और बल्ले दोनों से ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने की काबिलियत मौजूद है। उन्हें उनके इस ताबड़तोड़ प्रदर्शन का इनाम अवश्य मिलना चाहिए। भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान पद के लिए रविंद्र जडेजा से बेहतर कोई विकल्प नहीं है।

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर द्वारा कहा गया कि, केएल राहुल को इंदौर टेस्ट से बाहर किया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इस बात पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कि भारतीय टीम का उप कप्तान कौन होगा। अभी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद विदेशों से भी हमें कई मैच खेलने हैं, जिसके चलते मेरे मुताबिक भारतीय टीम का उप कप्तान रविंद्र जडेजा को बनाना उचित रहेगा। रविंद्र जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट टीम के उप कप्तान बनने की काबिलियत रखते हैं। अगर उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई, तो वह और भी अधिक जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों को निभाएंगे, इसके साथ-साथ ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए वह अपने खेल में निखार भी लाएंगे।

जडेजा को बताया सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर

अपनी बातचीत के दौरान हरभजन सिंह ने भारत के ऑल राउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को दुनिया का सबसे सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ी बताया है। हरभजन सिंह ने स्टोक्स को लेकर बताया, कि मुझे नहीं लगता रवींद्र जडेजा से बेहतर इस वर्ल्ड क्रिकेट में और कोई विकल्प हो सकता है। बेन स्टोक्स का नाम सबसे अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल है वह बड़े मैचों के भी खिलाड़ी हैं। लेकिन जहां तक मेरा मानना है, कि इस लीग के लिए रवींद्र जडेजा सबसे बेहतर विकल्प साबित होंगे। जडेजा को देखकर ऐसा प्रतीत होता है, मानो वह प्रत्येक मैच में रन बनाते नजर आएंगे।

वही जानकारी के लिए बता दें कि हरभजन सिंह जिन दो सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, तो यह दोनों ऑलराउंडर आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नजर आएंगे। इस बार आईपीएल में यह खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे। चेन्नई इसी साल स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपए की भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया है।

Read Also:-World Test Championship के फाइनल समीकरण में हुए बदलाव, इन 3 टीमों के बीच होगा फाइनल मुकाबला