U-19 World Cup 2023: भारत की बेटियों ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया। भारत अंडर-19 क्रिकेट World Cup के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर विश्व चैंपियन बन चुका है। भारत ने इस मैच के दौरान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, वही पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम मात्र 68 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गई। भारतीय टीम जवाब में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर सकी, और अंडर-19 का फाइनल मुकाबला जीत लिया। भारत की इस जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा महिलाओं की टीम को 5 करोड़ इनाम का ऐलान किया गया।
जह शाह की खुशी का नहीं रहा ठिकाना
इस जीत के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह बेहद खुश हुए। उन्होंने ट्वीट कर पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपए इनाम देने का ऐलान कर दिया। उन्होंने बताया कि भारत में महिला क्रिकेट इस समय बुलंदियों को छू रहा है, और इस जीत से महिला क्रिकेट का कद कई गुना ऊंचा हो गया है। उन्होंने कहा,
“पुरस्कार राशि के रूप में मुझे पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपए का ऐलान करते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है। यह निश्चित रूप से एक पथ प्रदर्शक वर्ष है”
फिर 1 फरवरी को तीसरा T20 देखने के लिए उन्होंने पूरी टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमंत्रित किया है।
महिलाओं का वर्चस्व बरकरार
इससे पहले भारत 2005 और 2017 का वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला खेल चुका है, लेकिन उसमें भारत की ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों हार ही हुई थी। वही भारत को 2020 के T20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। फिर 2022 के बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में भी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार का मुंह ही देखना पड़ा।
आपसे बता दें की फाइनल मुकाबले में गेंदबाजी काफी बेहतरीन और शानदार रही है। ऐसा बहुत कम बार ही होता है, कि किसी भी जीत के हीरो बल्लेबाज नहीं बल्कि गेंदबाज होते हैं। फाइनल मुकाबले में भी भारत के गेंदबाजों ने अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाजी से कमाल कर दिखाया और इंग्लैंड को मात्र 68 रनों पर ही आउट कर दिया। भारत की तरफ से इस मैच में तीता साधु, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी 2-2 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रही।
Read Also:-Axer Patel ने मेहा पटेल से रचाईं शादी, ले सात फेरे बन गए जीवन साथी, वायरल वीडियो