T20 World Cup का आगाज हो चुका है, और इस टूर्नामेंट के एक से एक रोमांचक मुकाबले रोज देखने को मिल रहे हैं। भारतीय टीम का अपनी चिर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ टी20 वर्ल्ड कप जैसे विशाल टूर्नामेंट का मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होना है। जैसे-जैसे भारत पाक के युद्ध का समय करीब आ रहा है, दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है। मेलबर्न के ऐतिहासिक ग्राउंड पर यह दोनों टीमें 23 अक्टूबर को आमने सामने नजर आएंगे, इस टूर्नामेंट के दौरान कौन सा खिलाड़ी सबसे अधिक अहम रोल निभाएगा, उसकी भविष्यवाणी गौतम गंभीर द्वारा की जा चुकी है।
गौतम गंभीर ने कहीं यह बात
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज और भारत के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के खिलाड़ी गौतम गंभीर का कहना है की टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी महत्वपूर्ण साबित नहीं होंगे। बल्कि इनके रिप्लेस पर हार्दिक पांडया और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे, उन्होंने आगे कहा कि
पिछले एक साल से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सूर्यकुमार यादव का जैसा प्रदर्शन रहा है, उसे देखते हुए वह मौजूदा 6 बल्लेबाजों से कहीं अधिक बेहतर साबित होंगे। अपने दमदार प्रदर्शन के चलते सूर्यकुमार यादव जैसा बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को भी पछाड़ देगा। उन्होंने आगे कहा कि,
अगर आप एक बहुत ही अच्छी और शानदार परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो ऐसी परफॉर्मेंस हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव से बेहतर भारतीय क्रिकेट टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं दे सकता। भारतीय टीम के लिए जितने आवश्यक विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल है, उतने ही अधिक आवश्यक टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या भी हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बहुत ही आवश्यक होगा।
हीरो पूजा के खिलाफ
गौतम गंभीर हीरो पूजा से बहुत अधिक खफा है, (हीरो पूजा) यानी कि किसी एक क्रिकेटर जो की टीम में अपनी महत्वपूर्ण स्थिति रखता है। को कभी पसंद नहीं करते हैं वह जब मैदान पर खेलते थे उस समय भी इस बात पर अपने खुलकर विचार व्यक्त करते थे उन्होंने कहा कि
किसी भी एक खिलाड़ी की हमें कभी पूजा नहीं करनी चाहिए, बल्कि पूजा तो पूरी भारतीय क्रिकेट टीम की करनी चाहिए, मैं यही कहूंगा कि अगर आप भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतते देखना चाहते हैं, तो ‘हीरो पूजा’ छोड़कर भारतीय क्रिकेट टीम की पूजा करिए। तभी भारतीय टीम वर्ल्ड कप हासिल कर पाएगी, इन्हीं कारणों के चलते हम पिछले 9 सालों से एक भी आईपीएल ट्रॉफी हासिल नहीं कर सके हैं। क्योंकि हम ‘हीरो पूजा’ से कभी अपने आप को ऊपर उठा ही नहीं पाये।