साल 2022 के आखिरी में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Rishabh Pant एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे। जिसके चलते वह लंबे समय से आराम कर रहे हैं। ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी भाग लेने में असमर्थ हैं। वही दिल्ली कैपिटल्स 2023 में अपना पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ 1 अप्रैल को खेलेगी। अब ऐसी स्थिति में सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ऋषभ पंत की हेल्थ अपडेट पर गांगुली का आया बड़ा बयान
आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेट निर्देशक गांगुली के सामने इस समय सबसे कठिन चुनौती ऋषभ पंत की जगह पर किसी बेहतर खिलाड़ी को शामिल करना है। गांगुली के लिए यह समय काफी चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने ऋषभ पंत की हेल्थ को लेकर बयान देते हुए कहा कि,
“मैंने उनसे कई बार बात की। जाहिर तौर पर वह चोटों और सर्जरी के बाद कठिन दौर से गुजर रहे हैं और मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं। एक साल में या कुछ सालों में हो सकता है कि वह भारत के लिए दोबारा खेले।”
इस खिलाड़ी में है दिल्ली कैपिटल के कप्तान बनने की काबिलियत
जब गांगुली से सवाल किया गया, कि ऋषभ पंत आईपीएल के दौरान टीम के साथ कुछ समय बिताना चाहेंगे, जिससे उन्हें चोट से उबरने में कुछ सहायता मिल सके। तो वही गांगुली ने बताया कि पता नहीं हम देखेंगे,
दिल्ली कैपिटल के द्वारा अब तक ऋषभ पंत के रिप्लेस को भरने का कोई ऐलान नहीं किया गया है। वही अगर बात करें, तो टीम की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में सौंपे जाने की सबसे अधिक संभावनाएं सामने आ रही हैं। उसके साथ-साथ टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है।
साल 2022 में हुए थे चोटिल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल 2022 के आखिरी में एक भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। जिसके चलते उनका इलाज कुछ समय के लिए देहरादून में चला था, फिर उन्हें मुंबई लाया गया। अभी कुछ ही दिनों पहले ऋषभ पंत ने बैसाखी के सहारे चलते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। फिलहाल ऋषभ पंत अभी क्रिकेट की दुनिया से काफी दूर है, और इस समय सिर्फ चोट से रिकवर करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
Read Also:-सूर्यकुमार यादव से तुलना करने पर भड़क उठे Aajam Khan, इस खिलाड़ी को मानते हैं अपना आदर्श