मौजूदा समय में Shubhman Gill एक ऐसे ऑलराउंडर खिलाड़ी बन गए हैं, जो रनों की ताबड़तोड़ बरसात करते नजर आते हैं। उन्होंने इस दौरान एक और शतक जड़ दिया है। महज 1 सप्ताह पहले दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में 112 रनों की बेहतरीन पारी खेलने में कामयाब रहे। उनके द्वारा 78 गेंदों की अपनी इस बेहतरीन पारी में 13 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े गए। अपनी इस पारी में शुभमन ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 212 रनों की साझेदारी की, जोकि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रही। रोहित शर्मा द्वारा भी शतक जड़ा गया।
यह शुभमन गिल का चौथा एकदिवसीय शतक है। इस शतक के साथ ही शुभमन गिल सबसे कम मैचों में 4 शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बन चुके हैं। अब यह उनका 21 वां मैच है। शुभमन से पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन द्वारा बनाया गया था। जो 24वीं वनडे पारी में चौथा शतक जड़ने में कामयाब रहे। धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ शुभमन गिल द्वारा हैदराबाद में 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा एकदिवसीय मुकाबला इंदौर में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम द्वारा टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया गया। न्यूजीलैंड के लिए यह फैसला उस समय गलत साबित हुआ, जब भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल द्वारा साझेदारी करते हुए 212 रनों की बेहतरीन पारी खेली गई।
इस शतक के साथ ही शुभमन गिल तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के विश्व रिकॉर्ड के बराबर पहुंच चुके हैं। जोकि पाकिस्तान के बाबर आजम के नाम दर्ज है, बाबर 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों में 360 रन बनाने में कामयाब रहे। शुभमन गिल भी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में ही 360 रन जड़ चुके हैं।