इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बताया, कौन सी टीम तंय कर सकेगी ICC WTC फाइनल तक का सफर

आगामी 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त देने में कामयाब रहा।

ऐसी स्थिति में कई क्रिकेट एक्सपर्टस के मुताबिक इस बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत होगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड भी इसी बात से सहमत हैं, आइए जानते हैं कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बारे में उनका क्या कहना है।

इंग्लिश कप्तान का क्या रहा बयान

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर इंग्लैंड को पहला आईसीसी खिताब जिताने वाले पॉल कॉलिंगवुड द्वारा बयान देते हुए कहा गया कि,

‘हां, टीम इंडिया के पास इस बार एक अच्छा मौका है, क्योंकि वे एक बहुत मजबूत पक्ष हैं जो हाल ही में बीजीटी श्रृंखला में देखा गया था. जिस तरह से वे खेल रहे हैं वह शानदार है, वे डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो सकते हैं. भले ही ऑस्ट्रेलिया बहुत मजबूत है, अच्छी टीम भी है लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियां अलग हैं. मुझे उम्मीद है कि हम दोनों तरफ से अच्छा मुकाबला देखेंगे.’

लगातार WTC के फाइनल में दो बार पहुंचा भारत

भारत लगातार दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुका है। सबसे पहले साल 2021 में जब कप्तानी की बागडोर विराट कोहली के हाथों में थी, उस समय भारत WTC के फाइनल का सफर तय करने में कामयाब रहा। लेकिन उस समय भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से था, जिसने भारत को एक बार फिर से फाइनल में शिकस्त देकर सब कुछ उथल-पुथल कर दिया।
इस बार भारत के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूद होगी, जिसे फाइनल का कप्तान माना जाता है, जोकि सबसे अधिक बार आईसीसी की बड़ी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही।

ऐसी स्थिति में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देना बहुत ही मुश्किल होगा। इस बार सभी फैंस की नजरें भारत पर टिकी हुई है, कि भारत इस बार यह खिताब हासिल कर 10 साल के लंबे इंतजार को खत्म करने में अवश्य कामयाब होगा।

Read Also:-WTC 2023 : केएस भरत नहीं बल्कि केएल राहुल है ICC WTC फाइनल के लायक? रवि शास्त्री का आया बड़ा बयान