FIFA World Cup 2022 की शुरुआत, हर टीम पाएगी 72 करोड़

FIFA World Cup 2022 की शुरुआत कतर में रविवार से हो रही है। दर्शकों के लहजे से यह दुनिया का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है, जिसने 32 टीमें भाग ले रही हैं‌ प्राइज मनी को देखते हुए यह टूर्नामेंट दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इससे अधिक की प्राइज मनी UEFA चैंपियंस लीग फुटबॉल (10.6 हजार करोड रुपए) और फार्मूला -1 मोटर स्पोर्ट्स (6.5 हजार करोड़ रुपए) में मिलती है।

इस टूर्नामेंट के दौरान FIFA 3.6 हजार करोड़ रुपए की इनामी राशि बांटेगा, जिसमें 359 करोड़ रुपए फाइनल जीतने वाले वर्ल्ड चैंपियन को मिलेंगे। जो इंडियन क्रिकेट लीग (IPL) की टोटल प्राइज मनी (46.5 करोड़ रुपए )से 7.6 गुना अधिक है।

जानिए FIFA की पूरी प्राइज मनी

अगर फीफा वर्ल्ड कप की पूरी प्राइज मनी के बारे में बात करें कि आखिर इस वर्ल्ड कप की कितनी प्राइज मनी है तो फीफा वर्ल्ड कप की प्राइज मनी लगभग 36000 करोड़ है वही जो भी टीम इस वर्ल्ड कप में चैंपियन साबित होगी उसे 359 करोड़ की प्राइस मनी दी जाएगी। इसके साथ साथ रनर अप को 245 करोड रुपए और तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को क्रमशः 220 और 204 करोड़ों रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी। जो टीम पायदान पर मौजूद होगी उसे भी निराश नहीं किया जाएगा उसे भी 73 करोड रुपए इस टूर्नामेंट में दिए जाएंगे।

क्रिकेट-फुटबॉल वर्ल्ड कप की प्राइज मनी के बीच 80 गुना का अंतर

अगर बात करें प्राइज मनी की टी20 वर्ल्ड कप की टोटल प्राइज मनी 45.68 करोड रुपए के लगभग है ।वही आईपीएल की बात करें तो आईपीएल की कुल इनामी राशि 46.5 करोड़ रुपए है। वहीं अगर FIFA की प्राइज मनी पर नजर डालें, तो उसकी प्राइज मनी 3.6 हजार करोड रुपए है, जो क्रिकेट वर्ल्ड कप की प्राइज मनी से 80 गुना अधिक है,

Read Also:-Dinesh Karthik ने Hardik Pandya को लेकर दी अपनी राय, बोले – कप्तानी के लिए …