Fifa U-17 Women’s World Cup 2022: भारतीय धरती पर फीफा अंडर 17 महिला वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है जिसमें भारतीय टीम भी हिस्सा ले रही है। आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को भारतीय टीम का पहला मैच संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के साथ होना था जिसमें फुटबॉल जगत में अपनी छाप छोड़ने का भारतीय टीम के पास सुनहरा मौका था। इस महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका झारखंड के एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली अष्टम उरांव को मिला। आपको बता दें कि अष्टम उरांव झारखंड राज्य के गुमला जिले की बिशुनपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव की बेटी है जहां तक पहुंचने का सही रास्ता भी नहीं है। जब प्रशासन को इस बात का पता चला तब उन्होंने फैसला किया कि वहां तक जाने के लिए अष्टम के नाम पर एक सड़क बनवाई जाए। सड़क निर्माण के इस कार्य में अष्टम के माता पिता मात्र ₹250 की न्यूनतम दिहाड़ी में कड़ी मजदूरी करते पाए गए। भारत में हॉकी और फुटबॉल जैसे खेलों के खिलाड़ियों की इतनी बुरी आर्थिक स्थिति होना एक चिंता का विषय है जबकि दूसरी ओर इंटरनेशनल क्रिकेटर्स की आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होती है।
नेशनल लेवल के खिलाड़ी का नहीं पल पा रहा परिवार
जहां एक और अष्टम उरांव भारतीय टीम की कमान संभालते हुए देश का गौरव बनी हुई है तो वहीं दूसरी ओर खराब आर्थिक स्थिति से जूझ रहे उनके पिता हीरा का कहना है कि यदि वह मजदूरी नहीं करेंगे तो अपना परिवार नहीं पाल पाएंगे। अष्टम की मां तारा देवी का कहना था कि शुरू से ही अष्टम काफी जुझारू रही है वह जिस काम को करने की ठान लेती है तो उसे पूरे मन के साथ पूर्ण करती हैं और उन्हें इस बात की खुशी भी है कि उनकी बेटी अष्टम उरांव भारतीय टीम की कप्तानी कर रही है। कमजोर आर्थिक स्थिति के होने के कारण अपने बच्चे की परवरिश करने के लिए अष्टम के पिता को हर साल बेंगलुरु कमाने के लिए जाना पड़ता था पर अबकी बार अष्टम के मना करने पर वह बेंगलुरु नहीं गए हालांकि टिकट कैंसिल करवा कर वह सड़क निर्माण के कार्य में मजदूरी करने में लग गए। अष्टम की मां तारा ने बताया कि गरीबी की वजह से उन्होंने अष्टम को भात और बथुआ का साग खिलाकर बड़ा किया है और जब वह नौकरी करने लगेंगे तो उनके माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी करना छोड़ देंगे।
अष्टम के सम्मान में बन रही सड़क
भारतीय टीम की कमान संभालने वाली अष्टम के सम्मान में उनके घर तक जिला प्रशासन की ओर से सड़क बनवाई जा रही है ऐसा जिला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता बुन और प्रखंड विकास पदाधिकारी छंदा भट्टाचार्य का कहना था। अष्टम के सम्मान में बन रही उस सड़क के निर्माण में मजदूरी कर रहे उनके माता-पिता के बारे में जब अधिकारियों से पूछा गया तब उन्होंने बोला कि कोई भी काम छोटा नहीं होता और आगे आने वाले समय में प्रशासनिक स्तर से अष्टम के सम्मान में स्टेडियम भी बनाया जाएगा ऐसा उनका कहना था।
ग्रुप ‘ए’ में शामिल है भारतीय टीम
भारतीय टीम को फीफा वर्ल्ड कप में ग्रुप ‘ए’ में शामिल किया गया है जिसमें भारत के साथ अमेरिका, मोरक्को और ब्राजील की टीमें भी शामिल है। इस वर्ल्ड कप के दौरान ग्रुप स्टेज में सभी टीमें 3-3 मैच खेलती नजर आएंगी जिसका पहला मैच 11 अक्टूबर को भारत बनाम अमेरिका संपन्न हुआ और इसके बाद 14 एवं 17 अक्टूबर को क्रमशः मोरक्को और ब्राजील से उसका मैच होगा।
Read Also:-Rishabh Pant को लेकर ईशा नेगी और उर्वशी में हुई कैटफाइट, वायरल हुआ वीडियो